आर्यनगर विधानसभा सीट सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने नसीम सोलंकी के चुनाव को लीड किया है। नसीम के चुनाव के पीछे अमिताभ वाजपेई और सुनील साजन थे। अमिताभ वाजपेई ने मतदान वाले दिन अपने समर्थकों के साथ किसी गोपनीय स्थान पर चले गए थे।
सपा विधायक ने ली चुटकी : बोले-बेचारे पुलिस वाले चुनाव हार चुके हैं, अहंकार का प्रतीक फुटबॉल पंचर हो गया
Nov 23, 2024 20:07
Nov 23, 2024 20:07
- सपाइयों ने पुलिस कर्मियों की ली चुटकी, बेचारे पुलिस वाले चुनाव हार गए
- सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने चुनाव का किया नेतृत्व
- अमिताभ वाजपेई बोले- सीसामऊ की जनता का प्यार-आशीर्वाद नसीम को मिला
आर्यनगर विधानसभा सीट सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने नसीम सोलंकी के चुनाव को लीड किया है। नसीम के चुनाव के पीछे अमिताभ वाजपेई और सुनील साजन थे। अमिताभ वाजपेई ने मतदान वाले दिन अपने समर्थकों के साथ किसी गोपनीय स्थान पर चले गए थे। ताकि पुलिस उन्हें अरेस्ट या हाउस अरेस्ट ना कर सके। इसके बाद अमिताभ वाजपेई ने सोशल मीडिया पर मतदान स्थल पर होने वाली गड़बड़ियों को वायरल करना शुरू कर दिया।
जनता का प्यार-आशीर्वाद नसीम को मिला
जिसका नतीजा यह रहा कि कानपुर पुलिस कमिश्नर को दो दरोगाओं को निलंबित करना पड़ा। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सफाई देनी पड़ी। अमिताभ वाजपेई ने कहा कि नसीम सोलंकी ने जनता का प्यार और आशीर्वाद जीता है। उन्होंने कहा कि कानपुर की जनता साबित कर दिया कि यह कानपुर है रामपुर नहीं है।
कानपुर में अहंकार चलने वाला नहीं है
सपा विधायक अमिताभ वाजपेई नहीं रुके उन्होंने कहा कि कानपुर में किसी का अहंकार चलने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री के तीन-तीन दौरे के बाद भी कानपुर ने वही किया, जो करता हुआ आ रहा है। फुटबॉल अहंकार का प्रतीक है। अहंकार हारा है, इस लिए फुटबॉल पंचर हुई है।
Also Read
23 Nov 2024 06:28 PM
कानपुर से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत ने साबित कर दिया है कि उनके परिवार की पकड़ सीसामऊ क्षेत्र में कमजोर नहीं पड़ी है। नसीम सोलंकी ने जीत का सिलसिला जारी रखा है। उनकी जीत से सपाइयों में जश्न का माहौल है। और पढ़ें