Kanpur News: सपा विधायक ने एमपीएमएलए कोर्ट में किया सरेंडर, NHAI के परियोजना निदेशक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

सपा विधायक ने एमपीएमएलए कोर्ट में किया सरेंडर, NHAI के परियोजना निदेशक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
UPT | अमिताभ वाजपेई

Dec 12, 2024 15:31

सपा विधायक ने एमपीएमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। यह मामला भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक ने दर्ज कराई थी। शिकायत में विधायक पर आरोप लगाया गया था, जो किसी विवादित घटना से संबंधित हो सकता है।

Dec 12, 2024 15:31

Kanpur News: यूपी के कानपुर से सपा विधायक अमिताभ वाजपेई पर कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। गुरुवार को सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने MPMLA कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कानपुर अलीगढ़ हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान NHAI के परियोजना निदेशक परियोजना प्रशांत दुबे और विधायक अमिताभ वाजपेई से तीखी झड़प हो गई। 

भारतीय राष्ट्रीयराज मार्ग प्राधिकरण परिजना निदेशक ने बिठूर थाने में अमिताभ वाजपेई के खिलाफ 504, 506 में मुकदमा दर्ज कराया था। सपा विधायक अमिताभ वाजपेई के खिलाफ MPMLA कोर्ट से समन जारी किया गया था। समन जारी होने के बाद अमिताभ वाजपेई ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Also Read

साइबर ठगी के आरोपी पिता-पुत्र के मदरसों की मान्यता होगी रद्द, ठगी की रकम मदरसों के खाते में कराते थे ट्रांसफर

12 Dec 2024 05:34 PM

कन्नौज Digital Arrest: साइबर ठगी के आरोपी पिता-पुत्र के मदरसों की मान्यता होगी रद्द, ठगी की रकम मदरसों के खाते में कराते थे ट्रांसफर

साइबर ठगी में लिप्त एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपने अवैध कार्यों से अर्जित धन को मदरसों के खातों में ट्रांसफर कराया है। इस मामले में संबंधित प्रशासन ने उनके मदरसों की मान्यता रद्द करने का कदम उठाने का निर्णय लिया है। और पढ़ें