शहर के अनवरगंज, आईआईटी,कल्याणपुर के बीच रावतपुर,गीता नगर,शारदा नगर,गुरुदेव चौराहा, न्यू सिविल लाइन तेजाब मिल्क कैंपस, जरीब चौकी, गुमटी नंबर 5, कोका-कोला क्रॉसिंग, जिला उद्योग निदेशालय, गुरुदेव, दलहन अनुसंधान संस्थान, बगिया क्रॉसिंग, पनकी, कल्याणपुर मार्ग, गूबा गार्डन और आईआईटी गेट मिलाकर 17 रेलवे क्रॉसिंग है।
कानपुर में एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण के सर्वे का काम : अनवरगंज से मंधना तक होना है पुल का निर्माण
Dec 16, 2024 21:31
Dec 16, 2024 21:31
Kanpur News : कानपुर के अनवरगंज स्टेशन से मंधना तक बनने वाले एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज सोमवार को रेलवे विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में राजस्व, पीडब्ल्यूडी, केडीए सहित कई विभागों की टीमो ने जॉइंट सर्वे किया।आज से तीन दिन तक शुरु होने वाले भूमि अधिग्रहण को लेकर पहले दिन टीम ने अनवरगंज स्टेशन से लेकर गुरुदेव पैलैस तक भूमि चिन्हित की है। जिससे एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर किसी तरह की समस्या न हो और जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर भेजा जा सके।
बजट हो गया है पास
बता दें कि शहर के अनवरगंज, आईआईटी,कल्याणपुर के बीच रावतपुर,गीता नगर,शारदा नगर,गुरुदेव चौराहा, न्यू सिविल लाइन तेजाब मिल्क कैंपस, जरीब चौकी, गुमटी नंबर 5, कोका-कोला क्रॉसिंग, जिला उद्योग निदेशालय, गुरुदेव, दलहन अनुसंधान संस्थान, बगिया क्रॉसिंग, पनकी, कल्याणपुर मार्ग, गूबा गार्डन और आईआईटी गेट मिलाकर 17 रेलवे क्रॉसिंग है। इससे 30 लाख आबादी रोजाना जाम से जूझती है। अनवरगंज,मंधना रेलवे लाइन,जीटी रोड के समानांतर ऐसे में क्रासिंग बंद होने पर जीटी रोड पर यातायात जाम लग जाता है। अनवरगंज फर्रुखाबाद रेल रूट पर रोज 50 से अधिक ट्रेन गुजरती है। इनके आवागमन से क्रासिंग बंद होने पर यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होना है।जिसके लिए लगभग 15 किमी तक एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर सरकार से 994 करोड़ का बजट भी पास हो गया है।
भूमि अधिग्रहण को लेकर शुरू हुआ सर्वे
एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।इधर रोड निर्माण को लेकर रेलवे विभाग दारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। भूमि अधिग्रहण को लेकर आज सोमवार को रेलवे विभाग की उप मुख्य इंजीनियर मानसी मित्तल के साथ राजस्व विभाग, केडीए,पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम सहित कई विभागों की टीम ने आज अनवरगंज स्टेशन से लेकर गुरुदेव पैलेस तक भूमि अधिग्रहण को लेकर सर्वे किया।सर्वे के दौरान उन्होंने पाया कि रेलवे लाइन के किनारे बने आस पास के कुछ मकान ऐसे है जो नक्से के विपरीत बने है साथ ही कुछ ऐसे मकान है जो पुल निर्माण को लेकर रुकावट पैदा कर सकते है।हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले लोगो से बातचीत की जाएगी और पुल निर्माण को लेकर जो जमीन उनसे ली जाएगी उसको उचित मुवावजा भी दिया जाएगा,साथ ही इस दौरान उधोग निदेशालय कार्यालय का भी कुछ भाग है जो पुल के निर्माण को लेकर कब्जे में लिया जाएगा। इसको लेकर भी बातचीत की जाएगी।
रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी
रेलवे अधिकारी ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के दौरान लगभग 2 वर्ष के लिए रेल यातायात का संचालन बंद किया जाएगा।अन्य मार्गो से आवश्यक ट्रेनों का संचालन होगा। जिसमें ट्रेक निर्माण की गति बाधित ना हो।एलिवेटेड रेलवे ट्रैक होने के बाद सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के सामने एक नया स्टेशन बनाया जाएगा।वहीं पुराने बने रावतपुर,कल्याण स्टेशन को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।ट्रैक परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा।कृषि विभाग की जमीन पर स्टेशन बनाया जाएगा।
उप मुख्य अभियंता ने दी जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे की उपमुख अभियंता मानसी मित्तल ने ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता को ट्रैक के बीच आ रही विद्युत हाई टेंशन लाइन को आवश्यकता अनुसार शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के लिए कहा है।इसके अलावा नगर निगम और जलकल विभाग को निर्देश दिए की नाली और सीवर लाइन को भी जरूरत पड़ने पर शिफ्ट किया जाएगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान, रेलवे विभाग की उप मुख्य इंजीनियर मानसी मित्तल अधिशासी अभियंता मुनेंद्र कुमार अभिषेक सिंह सीनियर सेक्शन इंचार्ज,राजस्व विभाग की टीम से एडीएम एल ए,एस डी एम सदर,तहसीलदार रितेश सिंह ,कानूनगों ज्ञान प्रकाश शुक्ला ,व लेखपाल देवेन्द्र बाजपेयी आलोक तिवारी सुदीप दुबे बृजेन्द्र सिंह कौशल किशोर विपिन कुमार,केडीए की टीम,सेतु निगम की टीम और पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
16 Dec 2024 09:25 PM
कानपुर में आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे एक ही बाइक में पांच लोग सवार होकर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।जो यातायात नियम के विरुद्ध है।फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस मामले की... और पढ़ें