यूपी के कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है।जहां थाना चमनगंज क्षेत्र में टेनरी संचालक ने तीन किशोरियों को घर में बंधक बना लिया और घर में काम न करने पर किशोरियों के हाथ में गर्म पानी डालकर जला दिया। वही नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को मुक्त करा दिया है।
Kanpur News: किशोरियों को बंधक बनाकर टेनरी संचालक करता था अतयाचार, नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने तीनो को कराया मुक्त
Nov 16, 2024 09:17
Nov 16, 2024 09:17
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है।जहां थाना चमनगंज क्षेत्र में टेनरी संचालक ने तीन किशोरियों को घर में बंधक बना लिया और घर में काम न करने पर किशोरियों के हाथ में गर्म पानी डालकर जला दिया। वहीं जब टेनरी संचालक के घर पर काम करने आई महिला को किशोरियों ने अपनी आपबीती बताई तो उसने इसकी सूचना चमनगंज पुलिस को दी।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चियों को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया है।
काम न करने पर गर्म पानी मे हाथ डालकर थे जलाते
बता दे की कानपुर के दलेलपुरवा इलाके की रहने वाली कामिनी चमनगंज स्थित हलीम कॉलेज के पास एक टेनरी संचालक के घर पर काम करती है।वहां 7 से 10 साल की तीन बच्चियों भी काम करती हैं। 13 नवंबर को वह घर में काम करने गई थी। इस दौरान बच्चियों ने बताया कि रहमान और उनकी पत्नी दानिया मारपीट करते हैं।काम ना करने पर गर्म पानी में हाथ डालकर जला देते हैं।कामिनी के मुताबिक जानकारी होने पर दंपति से इस बात का विरोध किया तो दोनों गाली गलौज कर पीटने लगे। किसी तरह वह बचकर भागी और पड़ोसियों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों बच्चियों को वहां से मुक्त करा दिया।
वही इस पूरे मामले पर चमनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को तीन बच्चे एक कमरे में बंद मिले है। पुलिस ने जैसे ही उन्हें बंधन मुक्त कराया तो तीनों लिपट गए। बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।एक किशोरी बलिया की है,जबकि दूसरी चमनगंज की तीसरी के परिजनों की तलाश की जा रही है। दंपति के खिलाफ मारपीट,धमकाने,बाल श्रम, बंधक बनाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।