कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है। जहाँ ड्योढ़ी घाट मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने देर रात एक घर में घुसकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोर नकदी, सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
Kanpur News : महाराजपुर इलाके में दिखा चोरों का आतंक, नगदी समेत लाखों के जेवरों पर हाथ किए साफ
Nov 29, 2024 20:17
Nov 29, 2024 20:17
Kanpur News : कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है। जहाँ ड्योढ़ी घाट मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने देर रात एक घर में घुसकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोर नकदी, सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। जब सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कमप मच गया और लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टीन शेड की दीवार तोड़कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के ड्योढी मोड़ निवासी महेन्द्र ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम रोजाना की भांति घर के सभी लोग खाना खाकर सोने गए। रात को अज्ञात चोर टीन शेड की दीवार तोड़कर अंदर कमरे में घुसकर बक्शे का ताला तोड़कर बीस हजार नगदी, एक पाव चांदी, कान की झुमकी, हाफ पेटी, दो चैन सोने की, मांग बेदी सोने की, दो अंगूठी सोने की, दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी तोड़िया चोरी कर ले गए। पीड़ित गृहस्वामी महेंद्र सुबह उठकर कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना महाराज पुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं महाराजपुर थाना प्रभारी कार्यवाहक पवन मिश्रा में बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Also Read
9 Dec 2024 10:15 PM
कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दो पक्षों के विवाद का मामला सामने आया है।जहां एक पक्ष ने अपने आप को प्रयागराज वाले अतीक अहमद का सदस्य बताया है। उसने दूसरे पक्ष को धमकी दी की अतीक तो मर गए हैं मगर वह सब अभी जिंदा है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा... और पढ़ें