कानपुर नगर: दक्षिण जोन में हुई चेन लूट के आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दक्षिण जोन में हुई चेन लूट के आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
UPT | मुठभेड़ के दौरान बदमाश की हुई गिरफ्तारी

Sep 27, 2024 07:33

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की गुजैनी थाने की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। देर रात गुजैनी पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और वह जमीन पर गिर गया।जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

Sep 27, 2024 07:33

Kanapur News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की गुजैनी थाने की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। देर रात गुजैनी पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिय। वहीं बदमाश के पास से पुलिस को एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। शातिर लुटेरे ने बीते दिनों साउथ जोन में एक ही दिन में तीन चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था

डीसीपी साउथ ने दी जानकारी
वही मुठभेड़ को लेकर जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले कानपुर के दक्षिण जोन इलाके में एक शातिर लुटेरे द्वारा एक साथ तीन चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके बाद शातिर लुटेरा लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा गया था इस दौरान लुटेरे द्वारा की गई चेन लूट की घटना के दौरान उसके कुछ फुटेज मिले थे।जिसके आधार पर मेरे द्वारा लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 टीमें तैयार की गई थी।लुटेरों को पकड़ने को लेकर रोज शाम व रात को वाहन चेकिंग का अभियान भी चालए जा रहा था।कल रात में भी गुजैनी थाना अंतर्गत फत्तेपुर इलाके में पुलिस के द्वारा रात में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो वह पिपौरी गांव की तरफ भागने लगा। बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ होने की वजह से वह गिर गया जिसके बाद उसने पीछे से आ रही पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग कर दी।जवाबी कार्रवाई में गुजैनी पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई।इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ के दौरान दी जानकारी
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सत्येंद्र यादव बताया।साथ ही उसने यह भी जानकारी दी की इससे पहले भी उसके ऊपर हत्या चोरी और लूट की घटनाओं में मुकदमा दर्ज हो चुका चुका है।पुलिस पूछताछ में उसने यह भी बताया कि बीते दिनों कानपुर के दक्षिण जोन में एक साथ हुई तीन चेन लूट की घटना को भी उसी ने अंजाम दिया था। वही डीसीपी साउथ ने  बताया कि आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है पूछताछ के दौरान जो भी सामने निकल कर आएगा उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

गोशाला में 20 गोवंशों के कंकाल मिलने से भड़के वीएचपी कार्यकर्ता, सचिव निलंबित

27 Sep 2024 09:51 AM

इटावा Etawah News: गोशाला में 20 गोवंशों के कंकाल मिलने से भड़के वीएचपी कार्यकर्ता, सचिव निलंबित

इटावा में गोशाला के अंदर गोवंश के कंकाल का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। और पढ़ें