नसीम सोलंकी ने जताया आभार : बोलीं-मतदाताओं ने मेरे लिए लाठी खाई, घर से निकल कर वोट किया, सोलंकी परिवार उनका ऋणी रहेगा

बोलीं-मतदाताओं ने मेरे लिए लाठी खाई, घर से निकल कर वोट किया, सोलंकी परिवार उनका ऋणी रहेगा
UPT | नसीम सोलंकी ने जताया आभार

Nov 23, 2024 20:09

कानपुर से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत ने साबित कर दिया है कि उनके परिवार की पकड़ सीसामऊ क्षेत्र में कमजोर नहीं पड़ी है। नसीम सोलंकी ने जीत का सिलसिला जारी रखा है। उनकी जीत से सपाइयों में जश्न का माहौल है।

Nov 23, 2024 20:09

Short Highlights
  • नसीम बोलीं-सीसामऊ की जनता ने साबित कर दिया इरफान उनका था, उनका है और रहेगा
  • लाठी खाने के बाद भी घर से निकल कर वोट करने वालों का हाथ जोड़ कर शुक्रिया अदा किया
  • सोलंकी परिवार का जुड़ाव सीधे सीसामऊ की जनता से है
Kanpur News : यूपी की कानपुर सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने अपनी जीत को जनता का प्यार और आशीर्वाद बताया है। सोलंकी परिवार की बहु ने उपचुनाव ही नहीं जीता है, बल्कि सीसामऊ की जनता का प्यार और विश्वास भी जीता है। नसीम सोलंकी ने पूरे चुनाव में सीधे बीजेपी पर वार नहीं किया। उन्होंने अपने भावनात्मक मुद्दों को ही आगे रखा। चुनाव जीतने के बाद नसीम ने कहा कि सीसामऊ की जनता ने साबित कर दिया है कि इरफान उनका था, उनका है और रहेगा।

नसीम सोलंकी ने मतगढ़ना स्थल पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मतदाताओं ने मेरे लिए लाठियां खाईं, मार खाए इसके बाद भी घरों से निकल कर मतदान करने पहुंचे। मैं और पूरा सोलंकी परिवार ताउम्र उनके इस प्यार को भूलेंगे नहीं। जिन्होंने मुझे वोट और आशीर्वाद दिया उनका शुक्रिया अदा करती हूं। 

इरफान के विकास कार्यों को आगे 
नसीम ने कहा कि जीत की मुख्य वजह से इतने बर्षों से मेरा परिवार यहां की जनता से सीधा जुड़ा रहा है। इसके साथ ही इरफान जेल से मेरे लिए दुआ कर रहे हैं। सीसामऊ की जनता में इरफान के अटूट प्यार है। सीसामऊ की जनता ने इरफान को कभी नहीं नाकारा था। उन्होंने साबित कर दिया कि इरफान उनका था, उनका है और हमेशा निकल रहेगा।

मंदिर आगे भी जाती रहूंगी 
नसीम ने कहा कि मैं मंदिर गई थी, बाबा का आशीर्वाद मिला है। आगे भी मंदिर जाती रहूंगी, मेरे लिए सभी अपने हैं। मुझे क्षेत्र की जनता के लिए बहुत काम करने हैं। इरफान को क्षेत्र में विकास कराना था, उनके बंद पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नसीम सोलंकी को मतगड़ना स्थल से बाहर निकाला।

Also Read

छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

23 Nov 2024 09:04 PM

कानपुर नगर Kanpur News: छात्रा का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का लगया परिजनों ने आरोप, पुलिस ने मामले पर शुरू की जांच

कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें