Kanpur News : अधजली हालत में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अधजली हालत में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 29, 2024 20:10

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक युवती की बेरहमी से हत्या करके उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया। अधजली हालत में रेलवे किनारे शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

Nov 29, 2024 20:10

Kanpur News : कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक युवती की बेरहमी से हत्या करके उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया। अधजली हालत में रेलवे किनारे शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सचेंडी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधजली हालत में मिला महिला का शव 
बता दें कि आज शुक्रवार को सचेंडी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कमप मच गया जब रेलवे लाइन किनारे पालीथीन में लिपटा हुआ एक युवती का अधजला शव मिला। यह जानकारी तब हुई जब सचेंडी गढ़ी के प्रधान अजीत किसी काम के लिए निकले थे तभी उन्हें रेलवे किनारे काली पालीथीन में भारी सी चीज लिपटी हुई दिखाई दी और उनको मामला कुछ संदिग्ध लगा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सचेंडी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पालीथीन को खोल कर देखा तो उसमें महिला का अधजला हुआ शव था। शव देखते ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए साथ ही पुलिस का खोजी कुत्ता भी पहुंचा और शव के पास जाने के बाद इधर-उधर घूमने के बाद रास्ता भटक गया फिलहाल पुलिस की टीम में मौके पर जांच की जुटी हुई है।

डीसीपी वेस्ट ने दी जानकारी 
घटना की जानकारी मिलने की मौके पर पहुंचे डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मर्डर केस का खुलासा करने के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। सचेंडी थाने की पुलिस ,सर्विलांस और क्राइम ब्रांच ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।कपड़ों के आधार पर महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Also Read

अतीक अहमद गैंग का सदस्य बता कर दबंगों ने मारपीट कर फैलाई दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

9 Dec 2024 10:15 PM

कानपुर नगर Kanpur News : अतीक अहमद गैंग का सदस्य बता कर दबंगों ने मारपीट कर फैलाई दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दो पक्षों के विवाद का मामला सामने आया है।जहां एक पक्ष ने अपने आप को प्रयागराज वाले अतीक अहमद का सदस्य बताया है। उसने दूसरे पक्ष को धमकी दी की अतीक तो मर गए हैं मगर वह सब अभी जिंदा है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा... और पढ़ें