कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव मे अर्धनग्न अवस्था मे एक युवती का शव मिलने से गांव मे हड़कम्प मच गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाते हुए साक्ष्य एकत्र किए साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Kanpur News : अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Dec 14, 2024 19:58
Dec 14, 2024 19:58
Kanpur News : यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां थाना शिवराजपुर के गांव में घर के अंदर युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। युवती की भतीजी जब सुबह सो के उठी तो शव अस्त व्यस्त हालत में पड़ा हुआ था।जिसके बाद उसने इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाली अपनी ताई को दी। युवती की ताई ने जब कमरे में शव पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाते हुए साक्ष्य एकत्र किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई।
अर्धनग्न अवस्था मे कमरे में मिला युवती का शव
बता दें कि शिवराजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक किसान परिवार शुक्रवार को अपने रिश्तेदारों के घर शादी पर गए थे। घर पर चार बहने और दो भाइयों में सबसे छोटी बहन कक्षा 12 की छात्रा और उसकी मासूम भतीजी मौजूद थी। शनिवार सुबह जागने पर मासूम ने मृतक को अस्त व्यस्त हालत में देखा तो वह घबरा गई और जोर से चिल्लाने लगी।जिसके बाद वह भाग कर पड़ोस में रहने वाली अपनी ताई के पास गई और पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही उसकी ताई ने कमरे में जाकर युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा देखा इसके बाद उसने पूरी घटना युवती के परिजनों को दी।वही जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कुछ देर में एसीपी व थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए।वही लोगों कि माने तो उनका कहना है की शव को देखकर लग रहा है की युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है।फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
शिवराजपुर थाना प्रभारी के अनुसार घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों से मिलने वाली तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल घटना को लेकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।वही उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी में इस मामले को लेकर कुछ कहना ठीक नहीं होगा।
Also Read
14 Dec 2024 07:52 PM
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को उनके समर्थक डॉ आनंद झा ने फॉर्चूनर कार गिफ्ट की है। कार पर चाचा गिफ्ट लिखा हुआ था। शिवपाल कार पर सवार होकर एक कार्यक्रम में भी पहुंचे। और पढ़ें