फर्रुखाबाद जिले में एक साईं मंदिर में हुई है, जहां चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले मंदिर के पुजारी को कमरे में बंद कर दिया और फिर दानपात्र के ताले तोड़ दिए।
सर्दी में कोहरा बना वरदान : चोरों ने साईं मंदिर में बोला धावा, पुजारी को कमरे में बंद कर तोड़े दानपात्र के ताले, चांदी के बर्तन-कैश ले उड़े
Jan 08, 2025 18:06
Jan 08, 2025 18:06
कादरीगेट थाना क्षेत्र अमेठी कोहना स्थित साईं मंदिर में चोर दीवार फांदकर मंदिर के अंदर घुस गए। पुजारी को उसके कमरे में बंद कर दिया। चोरों ने पूरे मंदिर परिसर में अंधेरा कर दिया। इसके बाद दो दानपात्रों के ताले तोड़ दिए। इसमें रखी नकदी और मंदिर में रखे चांदी के बर्तन ले गए। चोर मंदिर परिसर में खड़ी पुजारी की बाइक ले जाने लगे, तो गस्त कर रही पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गए।
पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुजारी ने बताया कि वह रोज सुबह तीन बजे उठ जाते है। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उनके कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। वह दरवाजा खुलवाने के लिए चीखते चिल्लाते रहे। आसपास के लोगों ने पुजारी की आवाज सुनकर कमरे की कुंडी खोली। जांच के दौरान पुलिस को मंदिर में लगे सीसीटीवी बंद मिले।
Also Read
9 Jan 2025 10:20 AM
कन्नौज में पुलिस फोर्स की कमी के कारण नवाब सिंह की कोर्ट में पेशी नहीं हो सकी। इस मामले में विवेचक ने न्यायालय के समक्ष अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए पक्ष रखा। विवेचक ने अदालत को बताया कि पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध न होने के चलते अभियुक्त को कोर्ट में पेश करना संभव नहीं हो पाया। उन... और पढ़ें