कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने आज शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जन आज रविवार दोपहर 12:00 से शाम 7:00 तक प्रभावी रहेगा।
Kanpur News : शहर में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें कब से कब तक रहेगी लागू ....
Dec 01, 2024 19:16
Dec 01, 2024 19:16
Kanpur News : कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने आज शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जन आज रविवार दोपहर 12:00 से शाम 7:00 तक प्रभावी रहेगा।जानकारी के मुताबिक यह रूट डायवर्जन कानपुर शहर में आज उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर किया गया है। इस दौरान इन मार्गों पर भारी वाहनों को जारी नो एंट्री पास भी निरस्त रहेंगे।अगर आप भी किसी काम से बाहर निकल रहे हैं तो निकलने से पहले पूरा रूट जान ले ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या ना हो।
ये रहेगा रूट डायवर्जन
● मंधना से कल्याणपुर गुरुदेव की ओर आने वाले सभी तरह के कमर्शियल वाहन मंधना से एस कोठारी चौराहे से गंगा बैराज होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
● रामादेवी से टाटमिल होते हुए जरीब चौकी की ओर जाने वाले वाहन रामादेवी से सीधे जीटी रोड होते हुए टाटमिल नहीं जाएंगे। यह वाहन श्याम नगर चौराहा से यशोदा नगर चौराहा से दाहिने किदवई नगर होकर टाटमिल को जाएंगे।
● महाराजपुर से आने वाले वाहन अहिरवा से सर्विस लेन होते हुए सीधे रामादेवी चौराहे पर ना आकर न्यू एयरपोर्ट चकेरी से फ्लाई ओवर होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
● मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड नहीं जाएगा।ऐसे वाहन बड़ा चौराहा कारसेट ग्वालटोली होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
● रावतपुर तिराहा से कोई भी वाहन कंपनी बाग की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा से बाए थाना स्वरूप नगर होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
● कंपनी बाग से कोई भी वाहन वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कंपनी बाग से राजीव पेट्रोल पंप से 6 बंगलिया चौराहे से शनि देव मंदिर होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था
● वीआईपी पार्किंग : जयपुरिया स्कूल गेट नंबर 4 के पास
● अतिथि पार्किंग : जयपुरिया कैंपस
● मीडिया / पुलिस : जयपुरिया स्कूल गेट नंबर 2 के सामने बांग्ला नंबर 68 के मार्ग पर।
● बस पार्किंग : सुभाष चंद्र बोस मार्ग
एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर
एसीपी अर्चना सिंह ने अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल हेल्थ सेवा के प्रतिनिधियों संग बैठक कर बताया कि एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर होगा।इसका मतलब एंबुलेंस को अलग रास्ते से निकाल दिया जाएगा। ताकि मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी न हो।
Also Read
11 Dec 2024 11:36 AM
कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रेप का मामला सामने आया है।जहां एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ दोस्ती कर शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाते हुए रेप की घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा द... और पढ़ें