सेवायोजन विभाग ने अगले तीन माह में 25 हजार बेरोजगारों का अपने पोर्टल पर पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा है। जल्द ही सेवायोजन विभाग अब रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।इन मेलों में युवाओं को पंजीकरण सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपने प्रोफाइल को ऑनलाइन पंजीकृत कर सकें।
बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका : सेवायोजन विभाग ने शुरू किया पंजीकरण, लक्ष्य भी किया तय
Dec 15, 2024 19:42
Dec 15, 2024 19:42
Kanpur News : कानपुर शहर में रह रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।अगर आप भी रोजगार को लेकर परेशान है तो यह खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि पढ़े-लिखे युवक व युवतियों के लिए जल्द ही रोजगार मेला आयोजन होने जा रहा है। इस रोजगार मेले के तहत अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।वही इस रोजगार मेले के तहत युवतियों को खास तौर पर आकर्षित किया जा रहा है। पिछले दो माह से विभाग अपने कार्यालय के अलावा शहर के विभन्न महाविद्यालयों में रोजगार मिले भी लगवा रहा है।
25 हजार बेरोजगारों को पोर्टल पर पंजीकरण करने का रखा गया लक्ष्य
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की पहल लगातर जारी है।विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी देने का काम किया जा रहा है।इसी क्रम में अब सेवायोजन विभाग ने अगले तीन माह में 25 हजार बेरोजगारों का अपने पोर्टल पर पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा है। जल्द ही सेवायोजन विभाग अब रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।इन मेलों में युवाओं को पंजीकरण सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपने प्रोफाइल को ऑनलाइन पंजीकृत कर सकें। इससे उन्हें निजी कंपनियों द्वारा रोजगार देने में आसानी होगी।सेवायोजन अधिकारियों ने बताया कि रोजगार मेलों में पंजीकरण सुविधा मिलने से युवाओं को काफी आसानी होगी। उन्हें अब विभाग तक दौड़ने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, पंजीकरण सुविधा महाविद्यालय में सिर्फ रोजगार मेला के दिन ही मिलेगी।
सहायक निदेशक ने दी जानकारी
सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा महाविद्यालयों में रोजगार मेले के दौरान पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा दिए जाने से युवाओं को दौड़भाग नहीं करनी होगी। रोजगार मेलों में विभागीय अधिकारियों की टीम युवाओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी। सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण के जरिए युवाओं को अक्सर निजी कंपनियों द्वारा रोजगार दिया जाता है। कई बार निजी कंपनियां या सर्विस प्रोवाइडर पोर्टल से ही युवाओं के प्रोफाइल उठाकर उन्हें साक्षात्कार के लिए सीधे आमंत्रित कर लेती हैं।