कानपुर में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार ने घर जा रही युवती को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि युवती उछल कर काफी दूर गिर गई। वही यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Kanpur News : तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी जोरदार ठोकर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Nov 30, 2024 18:48
Nov 30, 2024 18:48
Kanpur News : कानपुर में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार ने घर जा रही युवती को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि युवती उछल कर काफी दूर गिर गई। वही यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया ओर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आपका उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है। वही युवती ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है।
तेज रफ्तार कार ने युवती को मारी ठोकर
बता दें कि सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते गुरुवार को गांगपुर कॉलोनी की रहने वाली एक युवती पड़ोस में शादी समाहरोह के कार्यक्रम से वापस अपने घर आ रही थी।तभी घर के पास ही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवती काफी दूर उछल कर गिर गई। वही घटना की आवाज सुनकर आस पास इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने कार सवार चालक को पकड़ लिया। साथ ही घायल हुई युवती को लोगो ने एक तरफ ईलाज कराने के लिए भेजा तो वही दूसरी तरफ कुछ लोगो ने भाग कर कार चालक को पकड़ लिया।
युवती का आरोप है कि घटना के बाद मोहल्ले के लोगो ने आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी लेकिन 1:30 घंटे के बाद भी कोई पुलिस कर्मी नही आये जिसके बाद लोगो ने आरोपियों को छोड़ दिया। युवती का कहना है कि यह घटना दो दिन पुरानी रात की है। युवती का कहना है मेरी पुलिस प्रशासन से मांग है कि जो भी आरोपी है उसको गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
Also Read
30 Nov 2024 06:36 PM
कानपुर में पिता पर लिखाए गए फर्जी गैंगरेप के मुक़दमें की पैरवी कर बेटे और बेटी ने पिता पर लगे कलंक को मिटा दिया। पिता को बचाने के लिए बेटे और बेटी ने वकालत की पढ़ाई की। वकालत नामा लगाकर कोर्ट में बहस कर अपना पक्ष रखा। पिता को दोषमुक्त कराने का काम किया है। और पढ़ें