सुतली बम विस्फोट : कन्नौज में सुतली बम फटने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

कन्नौज में सुतली बम फटने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
UPT | सुतली बम

Oct 21, 2024 11:16

कन्नौज में सुतली बम के धमाके से युवक की मौत हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही हैं। मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Oct 21, 2024 11:16

Short Highlights
  • सुतली बम के विस्फोट से युवक की मौत।
  • परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप।
  • नशे की हालात में सुतली बम में आग लगाते समय फटा।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आतिशबाजी के दौरान सुतली बम फटने से युवक की मौत हो गई। इस घटना से पूरी इत्र नगरी में सनसनी फ़ैल गई। पिता ने दोस्तों पर हाथगोला फेंककर हत्या का आरोप लगाया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने बारूद और अन्य साक्ष्यों को इकठ्ठा कर लैब जांच के लिए भेजा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में. लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। कन्नौज के पकड़िया टोला निवासी मोनू (18) कास्मेटिक की दुकान में काम करता था। पिता ने बताया कि शनिवार शाम को आठ बजे दुकान से घर आया था। इसके बाद दोस्तों के साथ घूमने निकल गया था। देररात छोटी बेटी ने मोनू को खून से लथपथ पड़े देखा।उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। उसे फौरन जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आग लगाते समय फटा सुतली बम 
सुतली बम के धमाके से उसकी शर्ट तक जल गई थी। परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने उसपर सुतली बम फोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगाते समय ही मोनू के पास सुतली बम फट गया था। जिसकी वजह से मोनू गंभीर रूप से झुलस गया था। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सीओ सदर कमलेश कुमार के मुताबिक आतिशबाजी में युवक झुलस गया था, और जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।



नशे में फोड़ रहा था बम 
सीओ सदर ने बताया कि पिता ने दोस्तों पर आरोप लगाया है, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी। एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक नशे में सुतली बम फोड़ रहा था। उसके पास कई बम रखे थे, जिन दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया उनपर ही आरोप लगाया जा रहा है। मृतक के हाथ में लगे बारूद के नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हत्या का आरोप निराधार है।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें