मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अनुसार आज लगभग 1020 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और एक घर में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
Lucknow News : लखनऊ में मिले डेंगू के 18 नए मरीज, 1020 घरों का स्वास्थ्य टीमों ने लिया जायजा-एक को नोटिस
Nov 23, 2024 19:41
Nov 23, 2024 19:41
एक घर के खिलाफ जारी किया गया नोटिस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अनुसार आज लगभग 1020 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और एक घर में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों-भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।
स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक
क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु 'क्या करें, क्या न करें' सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने अपने जारी एडवाइजरी में बताया कि वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे। अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे। प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे। बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।
Also Read
23 Nov 2024 11:34 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया। और पढ़ें