पुरातत्ववेत्ता व यूपी के पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में मिले 4500 साल पुराने हथियारों के संबंध में कई अहम खुलासे किए।
पूर्व डीजीपी ने यूपी में मिले प्राचीन हथियारों के खोले राज : कहा- 4500 साल पुराने अस्त्र-शस्त्र का धर्म से नाता
Nov 11, 2024 10:47
Nov 11, 2024 10:47
यह गंगा घाटी की संस्कृति
पुरातत्ववेत्ता विजय कुमार ने 4500 वर्ष पुराने (2500 ई.पू.) तांबे के हार्पून (भाला) पर आदि शिव के मुखाकृति वाले औजार भी दिखाए। उन्होंने इस विषय पर एक शोध लेख भी लिखा है। पुरातत्ववेत्ता ने कहा कि इन प्राचीन वस्तुओं में पाए गए गरुड़ ध्वज और औजारों से धर्म को प्राचीनकाल से जोड़ा जा सकता है। यह गंगा घाटी की संस्कृति है। जोकि पूर्व से पश्चिम जालंधर से अयोध्या तक फैली है। इसका विस्तार प्रभाव दक्षिण भारत, हिमालय, विन्ध्य और अरावली पर्वत शृंखला के मध्य है।
खेत की जुताई में मिले हथियार
यूपी में शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाना क्षेत्र में बीते दिनों खेत की खुदाई के दौरान तलवारों और बंदूकों समेत अस्त्र-शस्त्रों का जखीरा मिला था। खुदाई के दौरान खेत से कुल 23 तलवारें, 12 मैचलॉक राइफल के अवशेष, एक भाला और एक खंजर बरामद हुआ था। निगोही के ढकिया परवेजपुर के रहने वाले किसान बाबूराम को अपने खेत की जुताई के दौरान यह प्राचीहथ्न अस्त्र-शस्त्र मिले थे।
Also Read
13 Nov 2024 11:25 AM
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इस 1200 करोड़ रुपये की नकदी को संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल करने की आशंका है। खासकर उन इलाकों में जहां देश की सुरक्षा संवेदनशील है, वहां के युवाओं को सुरक्षा कार्यों में लगाया जाना और भारी नकद लेन-देन करना एक बड़े खतरे की ओर इशारा करता है। और पढ़ें