मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के जरिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा का लाभ उठाकर 173 छात्र-छात्राओं ने यूपी पुलिस भर्ती में परचम लहराया है।
अभ्युदय योजना से गरीब विद्यार्थियों के सपनों को मिली उड़ान : पुलिस भर्ती में लहराया परचम, 170 से अधिक हुए पास
Nov 23, 2024 16:48
Nov 23, 2024 16:48
- 48 महिला अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा
- प्रदेश में 156 कोचिंग सेंटर संचालित
48 छात्राओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा में मारी बाजी
प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय योजना सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, योजना से जुड़े प्रदेश भर से कुल 173 अभ्यर्थियों में 125 छात्रों ने सफलता हासिल की है वहीं 48 छात्राएं बाजी मारी हैं। जानकारी के अनुसार, इस योजना के माध्यम से छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इन सेंटर से सबसे ज्यादा अभ्यर्थी हुए पास
प्रदेश के सभी 75 जिले में संचालित कुल 156 कोचिंग सेंटरों में लखनऊ, बलिया, देवरिया, अम्बेडकरनगर व सुल्तानपुर के अभ्यर्थियों ने सबसे अधिक सफलता हासिल की है। लखनऊ सेंटर से जहां 35 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी वहीं बलिया से 17 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा देवरिया से 11, अम्बेडकरनगर से 10, सुलतानपुर से 07 और बलरामपुर से 07 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के कुल 60 हजार 244 पदों पर भर्तियां होनी है। इसमें कुल 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे, जिसमें से 34 लाख 60 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में एक लाख 74 हजार 316 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है।
अनुभवी प्रशिक्षक संवार रहे भविष्य
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को यूपीएससी-आईएएस,आईपीएस, राज्य सिविल सेवा, पीसीएस, आईआईटी-जेईई, नीट, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है। छात्रों को उनके स्वयं के जिले में ही कोचिंग की सुविधा दी जाती है, जिससे उन्हें अपने घर से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। सभी कोचिंग सेंटरों में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देते हैं।
Also Read
23 Nov 2024 07:34 PM
विश्व शौचालय दिवस के तहत यूपी में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 25 नवंबर को 'पेंट माई टाॅयलेट' अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शौचालय और आसपास की दीवारों पर वॉल पेंटिंग और स्वच्छता संबंधी संदेश लिखकर उनका सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। और पढ़ें