अदब का शहर लखनऊ फिल्मी सितारों को बेहद पंसद है। इसलिए वह अक्सर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए राजधानी का रुख करते हैं।
Lucknow News : अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लखनऊ में किया फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' का प्रमोशन, बोलीं-बेहद खूबसूरत है यह शहर...
Nov 22, 2024 01:16
Nov 22, 2024 01:16
लखनऊ बेहद खूबसूरत शहर
प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में वेबसीरीज में अपने किरदारों के बारे में चर्चा की। तमन्ना ने राजधानीवासियों से अपील की कि वे उनकी इस फिल्म को जरूर देखें। अभिनेत्री ने कहा कि लखनऊ बेहद खूबसूरत शहर है। यहां की तहजीब, लजीज खाना एतिहासिक धरोहरें हमेशा मुझे आकर्षित करती रही हैं। लेकिन अफसोस है कि मैं कभी इस शहर को ठीक से घूम नहीं पाई। हर बार वक्त की कमी रहती है। मेरी ख्वाहिश है कि जब भी मैं अगली बार लखनऊ आऊं, तो मेरे पास इतना समय हो कि मैं इस शहर की खूबसूरती को करीब से देख सकूं। प्रमोशन के इस मौके पर तमन्ना ने अपने फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए।
फिल्म के शीर्षक का राज खोला
फिल्म के शीर्षक को लेकर सह कलाकार अविनाश तिवारी ने दिलचस्प बात साझा की। उन्होंने बताया कि इस अनोखे नाम के पीछे एक खास सोच है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास करती है। अविनाश ने कहा कि 'मुकद्दर का सिकंदर' फिल्म का नाम सभी ने सुना है। हमने फिल्म का नाम उलटकर 'सिकंदर का मुकद्दर' रखा। यह नाम सुनते ही दर्शकों के मन में उत्सुकता जागेगी और वे जानना चाहेंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है।
फिल्म सस्पेंस से भरी
नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म को शीतल भाटिया ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म सस्पेंस से भरी है। इस फिल्म की कहानी चोर पुलिस की है। जिसमें डायमंड की प्रदर्शनी में हीरा चोरी हो जाता है। जिसकी कीमत 50 से 60 करोड़ होती है। पुलिस को चोरी की सूचाना दिए जाने पर जिमी शेरगिल की एंट्री होती है। जिमी पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर तड़का है।
Also Read
24 Nov 2024 05:41 PM
बसपा की हालत अब कांग्रेस की तरह होती जा रही है। धरातल पर संगठन का अभाव और महज चुनाव के दौरान बड़े नेताओं की सक्रियता की वजह से पार्टी यूपी की सत्ता से बाहर हो चुकी है। लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली की जीत के पीछे सपा की दोस्ती और स्थानीय समीकरण अहम वजह रहे। विधानसभा चुनाव... और पढ़ें