उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार राज्य व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Lucknow News : राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Jul 26, 2024 21:16
Jul 26, 2024 21:16
- आईटीआई) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ
- ये पाठ्यक्रम अगस्त 2024 से शुरू होंगे
युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पहल
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें आईटीआई के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से युवाओं को विभिन्न कोर्सेस में विशेषज्ञता प्राप्त करने का मौका मिल रहा है, जिससे वे रोजगार के लिए बेहतर तैयार हो सकें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने सूचित किया है कि ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को 48 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी विवरणी को पूरा या आवश्यकता अनुसार किसी भी हिस्से को प्रिंट कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 की रात 12 बजे तक है।
पंजीकरण शुल्क
- सामान्य और पिछड़ा वर्ग: 250 रुपए
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति: 150 रुपए
ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी इन संपर्क सूत्रों का उपयोग कर सकते हैं...
हेल्प डेस्क नंबर : 0522-4150500, 7897992063
दूरभाष : 0522-2336115
वाट्सअप : 9628372929
ई-मेल : help@admissionscvtup.in
Also Read
27 Dec 2024 10:05 PM
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में शुक्रवार को विश्वविख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की स्मृति में 'तुमको न भूल पाएंगे' कार्यक्रम आयोजित किया गया। और पढ़ें