लखनऊ विश्वविद्यालय : पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 44 विषयों में 930 सीटें उपलब्ध, इस दिन होंगे एग्जाम

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 44 विषयों में 930 सीटें उपलब्ध, इस दिन होंगे एग्जाम
UPT | लखनऊ विश्वविद्यालय।

Nov 30, 2024 20:19

लविवि ने सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी (रेगुलर) प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Nov 30, 2024 20:19

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी (रेगुलर) प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ विश्वविद्यालय ने स्नातक तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारिणी भी जारी कर दी।

इतनी सीटों पर होगी परीक्षा
पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय में 44 विषयों में कुल 930 सीटें उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को पहले जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।



स्नातक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने स्नातक तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय सारिणी भी जारी कर दी। ये परीक्षाएं 17 दिसंबर से शुरू होंगी। स्नातक परीक्षाओं में लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, और सीतापुर के करीब 2.75 लाख छात्र हिस्सा लेंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि स्नातक परीक्षा की प्रस्तावित समय सारिणी पर 2 दिसंबर तक ईमेल या वॉट्सऐप के जरिए सुझाव भेजे जा सकते हैं।

फर्स्ट सेमेस्टर के लिए परीक्षा फार्म जारी
विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भी जारी कर दिए हैं। छात्र 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए छात्र समय-सारिणी और अन्य संबंधित जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also Read

गर्भवती महिला को मुआवजा देने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

1 Dec 2024 01:49 AM

लखनऊ हाईकोर्ट ने लगाई यूपी पुलिस को लगाई फटकार : गर्भवती महिला को मुआवजा देने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणियों के साथ राज्य प्राधिकारियों को आदेश दिया कि गर्भवती महिला को एक लाख रुपये बतौर मुआवजा अदा करें। मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी।  और पढ़ें