अखिलेश को लगा दोहरा झटका : स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब पल्लवी पटेल ने जाहिर की नाराजगी, बोलीं-राज्यसभा चुनाव में नहीं करेंगी सपा का समर्थन

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब पल्लवी पटेल ने जाहिर की नाराजगी, बोलीं-राज्यसभा चुनाव में नहीं करेंगी सपा का समर्थन
UPT | विधायक पल्लवी पटेल।

Feb 13, 2024 23:03

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस तरीके से जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है उससे पल्लवी पटेल नाराज हैं। उनका मानना है कि अखिलेश यादव के पीडीए के नारे के विपरीत यह उम्मीदवार तय किए गए हैं।

Feb 13, 2024 23:03

Lucknow News : स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अपना दल (कामेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी राज्यसभा चुनाव में सपा के कैंडिडेट का समर्थन नहीं करेगी। 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस तरीके से जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है उससे पल्लवी पटेल नाराज हैं। उनका मानना है कि अखिलेश यादव के पीडीए के नारे के विपरीत यह उम्मीदवार तय किए गए हैं। ऐसे में उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट नहीं डालेगी।

कौन हैं पल्लवी पटेल
वर्ष 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की टिकट पर कौशांबी जिले की सिराथू से चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को हराया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में दो अपना दल है। एक केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) जो भाजपा के साथ है। दूसरी उनकी मां कृष्णा पटेल की अगुवाई वाली अपना दल (कमेरावादी) जो पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। अनुप्रिया पटेल ने विधानसभा चुनाव में अपनी बहन पल्लवी के खिलाफ भी प्रचार भी किया था। 

 

Also Read

आरक्षण पर मांगा ओम प्रकाश राजभर का साथ, सीएम योगी से फैसला वापसी की मांग

16 Dec 2024 08:40 PM

लखनऊ ऊर्जा निगमों के निजीकरण पर विरोध तेज : आरक्षण पर मांगा ओम प्रकाश राजभर का साथ, सीएम योगी से फैसला वापसी की मांग

उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन दक्षिणांचल व पूर्वांचल को पीपीपी मॉडल के तहत निजीकरण करने की तैयारी का लगातार विरोध कर रहा है। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभ... और पढ़ें