उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से अपील की है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अखिलेश की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा : सपा और कांग्रेस की शिकायत को लेकर दिया ज्ञापन
Jun 03, 2024 21:39
Jun 03, 2024 21:39
- हमने अपील की है कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो : ब्रजेश पाठक
- इस प्रतिनिधि मंडल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हो- ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से अपील की है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जैसे उन लोगों प्रदेश की जनता को भड़काने की कोशिश करने के लिए उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि हमने मुख्य चुनाव अधिकारी से अपील की है कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Dy CM Brajesh Pathak says, "We have appealed to the state Chief Election Officer to take action against the Samajwadi Party and Congress for trying to incite riots in the state through press conferences... There should be an inquiry against them… pic.twitter.com/b07U33CVyu
— ANI (@ANI) June 3, 2024
इस प्रतिनिधि मंडल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने एक साथ चुनाव आयुक्त रणदीप रिणवा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद डिप्टी सीएम कैसे प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के साथ ही मतगणना वाले स्थान पर दंगा करने की धमकी देने की शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है।
अखिलेश यादव ने की थी प्रेस कांफ्रेंस
मतगणना से एक दिन पहले ही सोमवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा था कि चुनाव के दौरान कहीं भी ऐसा नहीं दिखा कि भाजपा के समर्थन में लोग हैं। उनके टेंट और मैदान खाली थे। लेकिन एग्जिट पोल 300 पर सीटें दे रही है। एग्जिट पोल करने वाली संस्थाएं भाजपा के लिए बूथ मैनेजमेंट का भी काम करती हैं। अंत में अखिलेश ने कहा कि भाजपा विपक्ष को डरा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 01:41 PM
गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में स्थित श्रीबालाजी डिस्ट्रीब्यूशन के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। गोदाम से उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। और पढ़ें