Lucknow News : प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत का एसी खराब होने से यात्रियों की हालत बिगड़ी, खाना हुआ खराब

प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत का एसी खराब होने से यात्रियों की हालत बिगड़ी, खाना हुआ खराब
UPT | प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत का एसी खराब होने से खाना हुआ खराब

May 26, 2024 12:08

इसी दौरान सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के एसी खराब होने से यात्रियों को और परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, एसी खरब होने से पैसेंजरों को पसीना बहाते हुए सफर करने को मजबूर होना पड़ा...

May 26, 2024 12:08

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में लगातार चल रही भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों की हालत काफी बेहाल कर रखी है। इसी दौरान सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के एसी खराब होने से यात्रियों को और परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, एसी खरब होने से पैसेंजरों को पसीना बहाते हुए सफर करने को मजबूर होना पड़ा। बस इतना ही नहीं पैसेंजरों का खाना भी  गर्मी के चलते खराब हो गया।

एसी खराब होने से सफर मुहाल हो गया
इस मामले की शिकायत शनिवार को वाराणसी दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के पैसेंजर अनुराग ने दर्ज कराई है। उसने कहा चेयरकार कोच सी-11 का एसी खराब होने से सफर मुहाल हो गया।

एसी खराब होने से खाना भी हुआ खराब
वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। जिसका किराया महंगा होने के बावजूद भी यात्री सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसी खराब होने के चलते यह हाल है कि लोगों का खाना खराब हो गया। दही से बदबू उठने लगी। जिसके बाद अटेंडेंट से शिकायत करने पर एसी खराब होने को वजह बताया गया।

Also Read

एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

23 Nov 2024 11:34 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने महानगर-जानकीपुरम, गुड़म्बा में तीन अवैध निर्माण किए सील, बिना नक्शा पास कराए चल रहा था काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया।  और पढ़ें