उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश भर में 511 गांवों में चकबंदी कराने का एक नया योजनाबद्ध कदम उठाया है। यह चकबंदी कार्रवाई उत्तर प्रदेश जोत चकबंदी अधिनियम 1953 के तहत...
उत्तर प्रदेश सरकार की नई पहल : 511 गांवों में चकबंदी कार्रवाई का आयोजन, जानिए किन गांवों के नाम शामिल
May 31, 2024 12:59
May 31, 2024 12:59
इन गांवों में होगी चकबंदी
इस प्रमुख अभियान के तहत, विभिन्न जनपदों में गांवों की संख्या को अनुसार चकबंदी की जाएगी। सुल्तानपुर में 26, फतेहपुर 23, बदायूं 3, आगरा 17, प्रतापगढ़ 21, बस्ती 10, मुरादाबाद 19, सोनभद्र 38, गोरखपुर 22, शाहजहांपुर 10, अमरोहा 9, कानपुर देहात 7, कुशीनगर 11, जौनपुर 2, लखीमपुर खीरी 53, अंबेडकरनगर 6, संतकबीरनगर 3, बाराबंकी 8, रामपुर 11, सिद्धार्थनगर 16, आजमगढ़ 2, चंदौली 47, सहारनपुर 5, मुफ्फरनगर 2, बस्ती 2, और लखनऊ में 2 गांवों की चकबंदी की जाएगी। यह कदम बरेली, वाराणसी, जौनपुर, वाराणसी, गोंडा, और प्रयागराज जैसे क्षेत्रों में भी चकबंदी कार्रवाई को समाहित करेगा।
Also Read
23 Nov 2024 08:24 PM
नाराज उपभोक्ताओं ने कहा कि पावर कारपोरेशन से करोड़ों अरबों का ठेका लेकर बड़े ठेकेदार ज्यादा लाभ कमाने की कोशिश में कम संख्या में मीटर रीडर रखते हैं। उन्हें कम वेतन देकर बड़ा लाभ कमाते हैं और उसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। और पढ़ें