साइबर अपराधी फेल छात्रों से रुपए की मांग कर बोर्ड परीक्षा में पास कराने का दावा कर रहे हैं। उनका एक वर्ष बर्बाद होने से बचाने के लिए झांसा दिया जा रहा है।
यूपी बोर्ड परीक्षा : फेल विद्यार्थियों को पास कराने का लालच दे रहे साइबर ठग, सचिव ने दी हिदायत
Jun 07, 2024 18:09
Jun 07, 2024 18:09
- कम उम्र के छात्रों को निशाना बना रहे साइबर ठग
- रुपये ऐंठने की कोशिश कर दे रहे लालच
परीक्षार्थियों के नंबर बढ़ाने का दिया जा रहा लालच
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शामिल हुए कई परीक्षार्थियों ने आंसर शीट की स्कूटी के लिए आवेदन किया हुआ है। साइबर ठग अब ऐसे छात्र-छात्राओं को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइबर ठग ऐसे परीक्षार्थियों के नंबर बढ़ाने और उन्हें फेल से पास करने का लालच देकर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से रकम की मांग कर उन्हें ठगने की कोशिश में लगे हैं।
डीआईओएस को दें सूचना, कराएं एफआईआर
बोर्ड सचिव ने सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स से दूर रहें और उनके लालच में बिल्कुल नहीं आएं। उन्होंने कहा इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर साइबर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं और इसकी सूचना तत्काल अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को देंं।
55 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी बोर्ड परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक इस वर्ष 55 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनमें हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में कुल 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 55 लाख छात्रों में से 2738399 हाईस्कूल परीक्षा के लिए और 24,52,830 यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इस बार 8265 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी।
Also Read
22 Nov 2024 02:38 PM
बीकेटी थाना क्षेत्र के देवरी रुखारा गांव में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात लोगों ने दिव्यांग युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। और पढ़ें