आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट  : यूपी के एकलव्य ने कर्नाटक के मनदीप को हराया

यूपी के एकलव्य ने कर्नाटक के मनदीप को हराया
UPT | आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट।

Nov 11, 2024 21:52

आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को सिंगल के पहले राउंड के 16 मुकाबले हुए। जिसमें खिलाड़ियों जमकर पसीना बहाया। इसमें उप्र के तृतीय वरियता प्राप्त एकलव्य सिंह ने कर्नाटक के मनदीप कुदुमाला को सीधे सेटों में हरा दिया।

Nov 11, 2024 21:52

Lucknow News : आइटा मेंस टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को सिंगल के पहले राउंड के 16 मुकाबले हुए। जिसमें खिलाड़ियों जमकर पसीना बहाया। इसमें उप्र के तृतीय वरियता प्राप्त एकलव्य सिंह ने कर्नाटक के मनदीप कुदुमाला को सीधे सेटों में हरा दिया। वहीं हरियाणा के जगमीत ने तमिलनाडु के नियांत को सीधे मुकाबले में मात दे दी।

यूपी के एकलव्य की जीत
उन्नाद टेनिस एकेडमी में चल रहे मुकाबलों में मेंस सिंगल के प्रथम राउंड में हरियाणा के प्रथम वरियता प्राप्त जगमीत सिंह ने तमिलनाडु के नियांथ बद्रीनारायण को 6-4, 6-4 से हरा दिया। वहीं यूपी के यशार्थ चड्ढा ने प्रदेश के ही अभिषेक सिंह को 7-5, 6-4 से मात दी। यूपी के तृतीय वरियता प्राप्त एकलव्य सिंह ने कर्नाटक के मनदीप कुदुमाला को 6-1, 6-3 से मात देकर बढ़त बना ली। महाराष्ट्र के अर्जुन अभ्यांकर ने यूपी के ध्रुव शर्मा को 6-3, 6-3 से हरा दिया।



तेलंगाना, उत्तराखंड ने जीते मैच
वहीं यूपी के यश वर्मा ने प्रदेश के ही फैज किदवई को 6-3, 6-0 से हरा दिया। दिल्ली के वंश अरोरा और यूपी के वंश यादव के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें वंश अरोरा ने 1-6, 6-2, 7-6 से बाजी मार ली। कर्नाटक के निथिलान किनाट्टूविल्ला ने महाराष्ट्र के प्रणव कोरडे को 6-2, 6-3 से, तेलंगाना के श्रीवांत मुम्मडी ने महाराष्ट्र के राज जितेन्द्र को 6-1, 6-4 से, तेलंगाना के राजेश्वर पटोला ने दिल्ली के फैजुर रहमान को 6-0, 6-1 से हरा दिया। तमिलनाडु के गगन विमल ने उत्तराखंड के अर्णव को 6-0, 6-1 से हरा दिया।

अनिश की शानदार प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के तनिक गुप्ता ने उप्र के सौरभ सिंह को 6-1, 6-2 से मात दे दी। दिल्ली के आदित्य कोठारी ने कर्नाटक के निशिथ नवीन को कड़े मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-2 से मात देकर बढ़त बना ली। तेलंगाना के देवहर्षित ने पंजाब के राहुल यादव को 6-2, 6-0 से हरा दिया। वहीं छत्तीसगढ़ के शौर्य मानिक ने आंध्र प्रदेश के रघुनंद गुर्राम को सीधे मुकाबले में 6-4, 6-3 से मात दे दी। महाराष्ट्र के अनिश रांजलकर ने आंध्र प्रदेश के अशोक मुद्दुरी को 6-0, 6-0 से हराया। दिल्ली के द्वितीय वरियता प्राप्त सार्थक सुडेन ने तेलंगाना के नैशिक को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-4 से मात दे दी।

Also Read

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज झांसी पहुंचेगी

25 Nov 2024 09:18 AM

लखनऊ 🔴 UP Live Updates : पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज झांसी पहुंचेगी

बदलते यूपी की हर खबर सबसे पहले यहां पढ़ें। आपके लिए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें एक क्लिक पर... और पढ़ें