अखिलेश यादव का हमला : बोले-माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘डिप्टी सीएम’ की क्या जरूरत पड़ती, केशव मौर्य ने दिया ये जवाब

बोले-माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘डिप्टी सीएम’ की क्या जरूरत पड़ती, केशव मौर्य ने दिया ये जवाब
UPT | Akhilesh Yadav

Aug 19, 2024 23:53

केशव प्रसाद मौर्य भी लगातार अखिलेश यादव पर पलटवार कर कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि दीदी ममता बनर्जी के बचाव में निर्ममतापूर्वक दलील देने वाले राहुल गांधी के दरबारी अखिलेश यादव पूरी तरह बलात्कारियों के पैरोकार हो गए हैं। उन्होंने लड़कों से गलती हो जाती है कि यादें ताजा कर दिया है।

Aug 19, 2024 23:53

Short Highlights
  • अखिलेश ने कहा- अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे
  • केशव मोर्य बोले- राहुल गांधी के दरबारी अखिलेश यादव पूरी तरह दुष्कर्मियों के पैरोकार
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। दोनों ओर से सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर हमला बोला जा रहा है। सपा जहां सरकार के विभिन्न फैसलों को लेकर सत्तारूढ़ दल पर हमलावर बनी हुई है, वहीं पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लेकर सरकार पर तंज कसने में पीछे नहीं है। अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्रियों को लेकर सवाल उठाया, वहीं केंद्र में ऐसा फॉर्मूला नहीं होने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर उन पर भी तंज कसा।

दरबारी चारण की तरह किया जा रहा स्तुतिगान
अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए के पोस्ट लिखकर कहा, कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बांट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या जरूरत पड़ती। उन्होंने कहा कि इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है। अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे, परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’?

केशव मौर्य ने किया था डबल इंजन सरकार का जिक्र
अखिलेश यादव की ये टिप्पणी केशव प्रसाद मौर्य के डबल इंजन वाले बयान से भी जोड़कर देखी जा रही है। दरअसल उन्होंने मीरजापुर में एक कार्यक्रम में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश मे भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी। आप भी यह जानते और मानते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि दुनिया में पीएम मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है क्या... और देश योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री है क्या? दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे पीएम मोदी हैं और देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया जा रहा है।
 
सीएम के डांटने पर चुप हो जाएंगे केशव मौर्य, अखिलेश ने बयान देकर गरमाया सियासी पारा
अखिलेश यादव इससे पहले भी प्रदेश सरकार और केशव प्रसाद मौर्य पर हमलावर बने हुए हैं। उन्होंने रविवार को 69000 शिक्षक भर्ती मामले में कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। वहीं केशव प्रसाद मौर्य पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने शिक्षक भर्ती मामले में केशव प्रसाद मौर्य के हाईकोर्ट के फैसले का स्वगत करने पर कहा कि वह कुछ हैं ही नहीं...वह क्या हैं? मुख्यमंत्री जी डांट देंगे तो चुप हो जाएंगे दो मिनट में, अखिलेश यादव ने कहा सच्चाई है यह, मुझे किसी ने बताया कि अगर उन्हें डांट देंगे मुख्यमंत्री जी तो पता ही नहीं लगेगा कि डिप्टी सीएम कौन हैं? नहीं मानते आप तो पता कर लेना...
  केशव मौर्य का ममता बनर्जी के बचाव में दलील देने पर कसा तंज
दूसरी ओर केशव प्रसाद मौर्य भी लगातार अखिलेश यादव पर पलटवार कर कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि दीदी ममता बनर्जी के बचाव में निर्ममतापूर्वक दलील देने वाले राहुल गांधी के दरबारी अखिलेश यादव पूरी तरह बलात्कारियों के पैरोकार हो गए हैं। उन्होंने लड़कों से गलती हो जाती है कि यादें ताजा कर दिया है। उन्हें राजनीति छोड़ बलात्कारियों का वकील बन जाना चाहिए। केशव मौर्य ने इससे पहले कहा कि अखिलेश यादव जब 2012 से 2017 तक आप मुख्यमंत्री थे जो दुर्दशा उत्तर प्रदेश की थी, वही बदतर हाल पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ममता बनर्जी जी की सरकार ने कर दिया है। यही समय है,सही समय है, सपा मुक्त यूपी, टीएमसी मुक्त पश्चिम बंगाल। केशव मौर्य ने कहा कि सपा बहादुर कांग्रेस मोहरा अखिलेश यादव का पीडीए बहुत बड़ा धोखा है। झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन बनी सपा लोकसभा चुनाव में जैसे संविधान ख़त्म हो जाएगा का दुष्प्रचार किया, उसी प्रकार पीडीए का झूठ फैला रहे हैं।

Also Read

यूपी में पहली बार रात्रिकालीन पार्किंग व्यवस्था लागू होगी, सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के भी पैसे देने होंगे

27 Sep 2024 12:46 PM

लखनऊ New Parking Policy : यूपी में पहली बार रात्रिकालीन पार्किंग व्यवस्था लागू होगी, सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के भी पैसे देने होंगे

यूपी में नई पार्किंग व्यवस्था लागू होने वाली है। प्रदेश में अब सड़क पर भी गाड़ी खड़ी करने का पैसा देना होगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई अन्य शहरों में पार्किंग के शुल्क में वृद्धि की संभावना... और पढ़ें