राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में दीपावली की रात ढकवा गांव में अराजकतत्वों ने शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को तोड़ दिया।
Lucknow Crime : मलिहाबाद में अराजकतत्वों ने तोड़ा शिवलिंग, ग्रामीणों में आक्रोश
Nov 01, 2024 14:56
Nov 01, 2024 14:56
देश की आजाद के दौरान शिवालय का निर्माण
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कसमंडी चौकी इलाके के ढकवा गांव में स्थित शिवालय की स्थापना देश के आजाद होने के बाद की गई थी। कई बार मंदिर का जीर्णोद्धार भी हो चुका है। बृहस्पतिवार को गांव को लोगों ने शिवालय में पूजा की। देर रात अराजकतत्वों ने मंदिर में शिवलिंग को खंडित कर दिया। पास ही नंदी भगवान की मूर्ति को भी तोड़ दिया। मंदिर के अंदर ईट पड़ी मिली। इसी से शिवलिंग और नंदी की मूति को खंडित किया था।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गांव के लोग शुक्रवार सुबह शिवालय में शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे। उन लोगों ने देखा कि शिवलिंंग और नंदी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है। इसके बाद गांव के लोग मंदिर पर इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसीपी अमोल मुर्कुट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
Also Read
1 Nov 2024 07:04 PM
शहर में दीपावली की रात से अगले दिन शुक्रवार देर शाम तक दमकल विभाग को विभिन्न इलाकों से आग लगने की 69 सूचनाएं मिलीं। और पढ़ें