अखिलेश पर भाभी का कटाक्ष : अपर्णा ने सपा प्रमुख पर किया वार, कहा- पीएम की लोकप्रियता से डर कर चुनाव में उतर रहे बड़े नेता

अपर्णा ने सपा प्रमुख पर किया वार, कहा- पीएम की लोकप्रियता से डर कर चुनाव में उतर रहे बड़े नेता
UPT | अपर्णा यादव

Apr 25, 2024 16:56

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तमाम अटकलों के बीच आज शुक्रवार को कन्नौज संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दायर कर दिया है। जिसके बाद भाजपा नेता लगातार अखिलेश...

Apr 25, 2024 16:56

Lucknow News : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तमाम अटकलों के बीच आज शुक्रवार को कन्नौज संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दायर कर दिया है। जिसके बाद भाजपा नेता लगातार अखिलेश पर हमलावार हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता और अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव ने आज गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं पर भरोसा जताते हुए भारत गठबंधन पर कटाक्ष किया।

मोदी की लोकप्रियता का डर है- अपर्णा यादव
इसके आगे अपर्णा यादव ने कहा कि भारत गठबंधन के नेताओं को पीएम मोदी की लोकप्रियता का डर है और उन्होंने अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारने का फैसला किया है। उन्होंने फैसला किया है कि अगर वे पीएम मोदी को हराना चाहते हैं तो वरिष्ठ नेतृत्व को युद्ध के मैदान में उतरना होगा और इसलिए अखिलेश यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

भाजपा को वापस लाना चाहती जनता
इसके आगे अपर्णा यादव सपा पर हमला करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे, उन्हें समय से पहले पूरा किया है। भाजपा का हर नेता 365 दिन मैदान रहता है। इन सब बातों से जनता प्रभावित है।

अपर्णा ने किया मुसायम सिंह का जिक्र
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की सराहना करते हुए अपर्णा ने कहा कि नेताजी और लोगों के साथ उनके जुड़ाव के कारण बहुत सारी सीटें सुरक्षित रखी गई हैं, क्योंकि उनकी कड़ी मेहनत, जिस तरह से वह लोगों के साथ जुड़े थे उन सीटों को सुरक्षित रखा है लेकिन उन सीटों पर भी बीजेपी ने अपनी छाप छोड़ी है और कमल खिल गया है।

Also Read

साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

16 Sep 2024 11:00 PM

रायबरेली Raebareli News : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

सोमवार देर शाम रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरु तेग बहादुर मार्केट (सुपर मार्केट) में एक साइकिल की दुकान में अज्ञात कारण से भयंकर... और पढ़ें