मुख्यमंत्री ने अयोध्या दुष्कर्म प्रकरण में पीड़ित किशोरी और उसके परिवार को लेकर कहा कि आश्वस्त रहें, पीड़िता को हर स्थिति में न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आपकी सरकार पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
अयोध्या दुष्कर्म केस : सीएम योगी प्रतिनिधिमंडल से बोले- होगी कठोरतम कार्रवाई, सर्टिफिकेट से किशोरी की सही उम्र का खुलासा
Aug 07, 2024 12:52
Aug 07, 2024 12:52
- मुख्यमंत्री से मिला सामाजिक प्रतिनिधिमंडल, परिवार को सुरक्षा का मिला आश्वासन
- डीएनए टेस्ट के लिए भ्रूण और किशोरी का लिया गया सैंपल
पीड़िता को हर स्थिति में न्याय दिलाने को सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री के सोशल साइट एक्स पर प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की तस्वीर भी जारी की गई। इसमें कहा गया कि आज श्रीअयोध्या धाम में भदरसा क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता प्रकरण के विषय में एक सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आश्वस्त रहें, पीड़िता को हर स्थिति में न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आपकी सरकार पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।
क्वीन मेरी अस्पताल में कराया गया गर्भपात
इस बीच पीड़ित किशोरी का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के क्वीन मेरी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने यह गर्भपात कराया। इसके साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए भ्रूण और किशोरी का सैंपल ले लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत सैंपल दुष्कर्म की जांच कर रहे विवेचक को सौंप दिया गया है। वहीं इस प्रकरण में अहम जानकारी सामने आई कि पीड़ित किशोरी की उम्र 12 वर्ष न होकर 14 साल छह माह है। इससे पहले पुलिस एफआईआर में उसकी उम्र 12 वर्ष बताई गई थी। केस दर्ज होने के बाद शुरू हुई पड़ताल में अब सही उम्र की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत शैक्षणिक अभिलेखों से उसकी सही उम्र का पता चला है। बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत आठवीं की टीसी से उसकी इस उम्र की जानकारी सामने आई है।
परिवार की सुरक्षा को पुलिसकर्मी तैनात
लखनऊ में क्वीन मेरी अस्पताल में डॉ. सुजाता देव के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उसकी पूरी निगरानी कर रही है। फिलहाल किशोरी की हालत सामान्य बताई जा रही है। चिकित्सकों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। हालत सामान्य होने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। इस प्रकरण के सुर्खियों में आने में बाद परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुलिस टीम की तैनाती की गई है। किशोरी के कमरे के बाहर पुलिसकर्मी चौबीस घंटे तैनात किए गए हैं। पीड़ित के साथ उसकी मां और परिवार के सदस्य मौजूद हैं।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें