समाजवादी पार्टी बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की रविवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना आज तड़के प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोहिया पार्क के पास की है...
बलिया से बुरी खबर : बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
Dec 24, 2023 16:47
Dec 24, 2023 16:47
कैसे हुई घटना
बताया जा रहा है कि सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव सुबह स्कूटी से अपने सहयोगी राजेंद्र पांडेय नामक व्यक्ति के साथ टहलने के लिए निकले थे। जब दोनों वापस लौट रहे थे तो किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राजमंगल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। राजेंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।
'मैं काफी अकेला महसूस कर रहा हूं'
सन् 2006 में जिलापंचायत अध्यक्ष और तीसरी बार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष का कार्यभार देखने वाले राजमंगल यादव काफी मिलनसार और खुशदिल नेता थे। राजमंगल यादव की आसामयिक मौत पर नगर पालिका बलिया के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजमंगल यादव मेरे लिए सहोदर भाई जैसे थे। इनके आसामयिक मौत से मैं काफी अकेला महसूस कर रहा हूं। मुझे यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि राजमंगल जी अब हम लोगों के बीच नहीं है।
रोशन सिंह चंदन ने जताया दुख
कांग्रेस नेता रोशन सिंह चंदन ने अपने शोक संवेदना में कहा कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ। उन्होंने कहा कि वो दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
Also Read
21 Dec 2024 07:58 PM
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद मामले पर दिए बयान पर सपा नेता अमीक जामेई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब-जब मोहन भागवत मुसलमानों के पक्ष में बोलते हैं, तब-तब मुस्लिमों को नुकसान होता है। और पढ़ें