बलरामपुर अस्पताल में हेपेटाइटिस बी और से संक्रमित मरीजों का फ्री इलाज किया जाएगा। मुफ्त इलाज शुरू करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
Lucknow News : बलरामपुर अस्पताल में होगा हेपेटाइटिस-बी और सी का इलाज, जांच से लेकर दवा तक फ्री
Aug 25, 2024 01:50
Aug 25, 2024 01:50
रोजाना आ रहे चार से पांच हेपेटाइटिस बी और सी के मरीज
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि हेपेटाइटिस पांच प्रकार के होते हैं। ए, बी, सी, डी और ई, लेकिन इसमें बी और सी सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं। उन्होंने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में हर रोज करीब चार से पांच हेपेटाइटिस बी व सी संक्रमित मरीज आते हैं। इनकी जांच कार्ड टेस्ट के जरिए होती थी। वॉयरल लोड कराने के लिए नमूना केजीएमयू में माइक्रोबायोलाजी लैब भेजा जाता था। बलरामपुर अस्पताल में मरीजों के लिए वायरल लोड और दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। हेपेटाइटिस बी और सी के इलाज के लिए नोडल अधिकारी वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विष्णु कुमार को बनाया गया है। अब मरीजों को बलरामपुर से केजीएमयू, पीजीआई या दूसरे चिकित्सा संस्थानों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
Also Read
15 Jan 2025 11:33 AM
सपा के के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सिंह ने अपने बयान में कहा कि चंद्रिका यादव पार्टी की दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। उनका व्यवहार पार्टी के मूल्यों और अनुशासन के खिलाफ था, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था। और पढ़ें