उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के तबादले को लेकर शासन ने बड़ा फैसला लिया है। परिषद ने शिक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए हैं। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर इंतजार कर रहे शिक्षकों को अब राहत मिलेगी।
UP News : शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, पढ़ें पूरी खबर
Dec 27, 2024 22:12
Dec 27, 2024 22:12
करना होगा ऑनलाइन आवेदन
शासन के निर्देशों के मुताबिक शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए शैक्षिक सत्र के दौरान निर्धारित तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि सत्र के बीच में किसी भी परिस्थिति में स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी नहीं की जाएगी।
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए नियम
प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण नहीं होता है। ऐसे में यहां कार्यरत शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए किसी विशिष्ट विषय की बाध्यता नहीं होगी। भाषा, विज्ञान, या गणित जैसे विषयों की अनिवार्यता से मुक्त रखते हुए पारस्परिक स्थानांतरण की अनुमति दी जाएगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए नियम
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण के आधार पर शिक्षकों की तैनाती की जाती है। शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए यहां केवल उन्हीं शिक्षकों का स्थानांतरण होगा जो समान पद और विषय की शर्तें पूरी करते हैं। ऐसे शिक्षकों के ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
Also Read
28 Dec 2024 01:15 PM
राजधानी में शनिवार सुबह एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे में ड्राइवर समय रहते कार से बाहर निकलकर सुरक्षित बच गए। आग की चपेट में आने से कार का इंजन पूरी तरह जल गया। और पढ़ें