लखनऊ में शनिवार को भाकियू का प्रदर्शन : प्रदेश भर से बजाज भवन में एकजुट होंगे किसान

प्रदेश भर से बजाज भवन में एकजुट होंगे किसान
UPT | लखनऊ में शनिवार को भाकियू का प्रदर्शन

Nov 29, 2024 21:43

यूपी के अलग-अलग हिस्सों से किसान शनिवार को लखनऊ कूच करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले सैकड़ों किसान गोमती नगर में बजाज भवन पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे।

Nov 29, 2024 21:43

Lucknow News : यूपी के अलग-अलग हिस्सों से किसान शनिवार को लखनऊ कूच करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले सैकड़ों किसान गोमती नगर में बजाज भवन पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने बताया कि बकाया गन्ने का भुगतान, किसानों को मुफ्त बिजली जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। सैकड़ों किसान इकट्ठा होकर अपने अधिकारों की मांग सरकार से करेंगे।  

बजाज ग्रुप पर 1033 करोड़ से ज्यादा बकाया
हरिनाम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश की लगभग 119 शुगर मिल में से 14 बजाज ग्रुप की हैं। इन पर गन्ना किसानों का लगभग 1033 करोड़ रूपये से ज्यादा बकाया है। बजाज ग्रुप की भैसाना मुजफ्फरनगर, बिलाई बिजनौर, थाना भवन शामली, इटईमैदा बलरामपुर, किनौनी मेरठ, रुदौली बस्ती, गंगनौली सहारनपुर, गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी, मकसूदापुर शाहजहांपुर, बरखेड़ा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, देवरिया मिलों का पिछले कई वर्षों से भुगतान नहीं मिला है। इससे किसानों का भी बकाया भुगतान अटका है।

शुगर एक्ट सिर्फ दिखावा
किसान नेता हरिनाम सिंह ने कहा कि नया पेराई सत्र 2024 शुरू हो गया है। डिजिटल पेमेंट शुगर एक्ट के अनुसार किसान गन्ना का 14 दिन में भुगतान हो जाना चाहिये। लेकन ऐसा नहीं किया जा रहा है। संगठन ने कई बार इस समस्या से सरकार के समक्ष रखा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आज भी किसानों को अपना अन्न बेचने के बाद पैसे के लिये रोड़ पर आन्दोलन करना पड़ता है। बजाज ग्रुप हजारों यूनिट बिजली बन रहा है। एथनोल उत्पादन किया जा रहा है। बजाज ग्रुप से किसानों का पैसा डायवर्जन होने के कारण हजारों करोड़ का भुगतान किसानों को नहीं मिल पा रहा है। इन सभी समस्याओं लेकर किसान शनिवार को लखनऊ में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

Also Read

केजीएमयू में अत्याधुनिक फाइब्रो स्कैन मशीन से होगी जांच

11 Dec 2024 11:16 AM

लखनऊ मोटापे से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत : केजीएमयू में अत्याधुनिक फाइब्रो स्कैन मशीन से होगी जांच

नई फाइब्रो स्कैन मशीन विशेष रूप से मोटे व्यक्तियों के लिवर की जांच के लिए डिजाइन की गई है। यह लिवर में वसा की मात्रा और कठोरता की सटीक जानकारी प्रदान करती है। इसके जरिए लिवर से संबंधित बीमारियों का शुरुआती चरण में ही पता लगाया जा सकता है, जिससे समय पर इलाज संभव हो सकेगा। और पढ़ें