भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को माल एवेन्यू स्थित यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का घेराव किया। उनका आरोप है कि सहारनपुर में वफ्फ बोर्ड की जमीन में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
भाकियू ने किया सुन्नी वक्फ बोर्ड का घेराव : किसान नेता बोले- सहारनपुर में वक्फ संपत्तियों में करोड़ों का भ्रष्टाचार, मुतवल्ली को बचा रहा चेयरमैन
Aug 06, 2024 17:20
Aug 06, 2024 17:20
- योगी सरकार से विवादित वक्फ सम्पतियों को कब्जे में लेने की मांग
- मुतवल्ली को कमेटियों से हटाने पर अड़े प्रदर्शनकारी
मुतवल्ली पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप
भाकियू के जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहारनपुर में वक्फ कमेटी नंबर चार गंगोह में मुतावल्ली (केयर टेकर) खालिद ने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। उसने 13 दुकानें फर्जी तरीके से अपने नाम करा लीं। भूमाफियाओं से मिलकर करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा करा दिया। उसे वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्मा ने कहा कि खालिद एक नहीं कई कमेटियों में शामिल है। किसान नेता ने खालिद को सभी कमेटियों से हटाने के साथ उस पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाए जाएं। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा।
Also Read
23 Nov 2024 09:15 AM
मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं के प्रभाव से दिन में धूप खिलने लगी है, जिससे थोड़ी तपिश महसूस हो रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। 26 नवंबर से यह 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। और पढ़ें