Lucknow News : त्योहारों के बाद भी जारी है कच्ची शराब का काला कारोबार

त्योहारों के बाद भी जारी है कच्ची शराब का काला कारोबार
UPT | गिरफ्तार अभियुक्त लेखराज

Nov 11, 2024 18:16

लखनऊ में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में आबकारी टीम को सोमवार को सफलता हाथ लगी। कच्ची शराब और अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त लेखराज को टीम ने धर दबोचा।

Nov 11, 2024 18:16

Lucknow News : त्योहारी मौसम खत्म होने के बाद भी प्रदेश में अवैध शराब का धंधा ठंडा होने का नाम नहीं के रहा है। जनपद में कई जगहों पर कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी टीम लगातार राज्य के साथ राजधानी में दबिश दे रही है।

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में टीम ने मारी दबिश
उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत सोमवार को लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन और थाना पीजीआई की संयुक्त टीम ने पीजीआई इलाके के ग्राम मवैया एवं बाबूखेड़ा में संदिग्ध घरों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की। 



अभियुक्त लेखराज मौके से गिरफ्तार
आबकारी टीम ने बताया कि दौरान दबिश मौके से अवैध कच्ची शराब और 150 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौक़ पर नष्ट करते हुए अभियुक्त लेखराज पुत्र स्व सुखलाल पासी निवासी बाबूखेड़ा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया। आबकारी टीम में प्रधान-आबकारी सिपाही अजीतपाल सिंह, विजय शंकर, अमित कुमार, अखिलेश, सुषमा, अंजली, स्मिता आदि मौजूद रहे।

Also Read

पेंट माई टाॅयलेट अभियान 25 नवंबर को, शौचालय की दीवारें देंगी स्वच्छता का संदेश

23 Nov 2024 07:34 PM

लखनऊ Lucknow News : पेंट माई टाॅयलेट अभियान 25 नवंबर को, शौचालय की दीवारें देंगी स्वच्छता का संदेश

विश्व शौचालय दिवस के तहत यूपी में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 25 नवंबर को 'पेंट माई टाॅयलेट' अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शौचालय और आसपास की दीवारों पर वॉल पेंटिंग और स्वच्छता संबंधी संदेश लिखकर उनका सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। और पढ़ें