Lok Sabha Election 2024 : बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को मिला टिकट

बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को मिला टिकट
UPT | मायावती

Apr 25, 2024 17:33

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक...

Apr 25, 2024 17:33

Lucknow News : बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव, अंबेडकरनगर से कमर हयात अंसारी और बहराइच से बृजेश कुमार सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
 

बसपा ने एक दिन पहले भी तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इसमें सलेमपुर सीट से भीम राजभर, हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित को टिकट दिया गया था। साथ ही भदोही से इरफान अहमद बबलू को उम्मीदवार बनाया गया था। बसपा धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही है। 

आपको बता दें कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। इन चारण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होने हैं। जिनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा शामिल है।

Also Read

ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

8 Jul 2024 09:06 PM

रायबरेली Raebareli News : ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले आज सैकड़ो शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ज्ञापन सौंपा... और पढ़ें