तीन साल से रिजल्ट जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थी सोमवार को सड़क पर उतर आए। विधानसभा मार्ग स्थित पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर एकत्र हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।
Lucknow News : अभ्यर्थियों ने घेरा पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय, रेडियो ऑपरेटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग
Jan 06, 2025 15:59
Jan 06, 2025 15:59
पांचवी बार दिया धरना
अभ्यर्थियों ने कहा कि रेडियो ऑपरेटर भर्ती के लिए जनवरी 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। परीक्षा के बाद जनवरी 2025 तक इसका परिणाम घोषित नहीं किया गया। जबकि कोर्ट ने इस भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां वह पांचवी बार धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अधिकरियों से सिर्फ आश्वासन मिला
अभ्यर्थियों ने बताया कि चार नवंबर को भी यहां आए थे। उस समय आश्वासन दिया गया था कि दो महीने में सकारात्मक परिणाम सामने आएगा। लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ। परिणाम जारी करने का समय बढ़ने से शारीरिक परीक्षा में समस्या आ सकती है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Also Read
7 Jan 2025 11:09 PM
सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें