Lucknow Crime : भरे बाजार चाट दुकानदार की गोली मारकर हत्या, दबंग ने कहासुनी के बाद वारदात को दिया अंजाम

भरे बाजार चाट दुकानदार की गोली मारकर हत्या, दबंग ने कहासुनी के बाद वारदात को दिया अंजाम
UPT | चाट दुकानदार की गोली मारकर हत्या।

Dec 14, 2024 13:18

राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में शुक्रवार रात नशे में धुत दबंग ने कहासुनी के बाद चाट दुकानदार राजेश कुमार गौतम (45) को भरे बाजार में गोली मार दी।

Dec 14, 2024 13:18

Lucknow News : राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में शुक्रवार रात नशे में धुत दबंग ने कहासुनी के बाद चाट दुकानदार राजेश कुमार गौतम (45) को भरे बाजार में गोली मार दी। गोली चलने से चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गंभीर रूप से घायल राजेश को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। हत्यारोपी मृतक के पड़ोस का ही रहने वाला है। 

चौराहे पर मची अफरा-तफरी
अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, शेखपुर हबीबनगर निवासी राजेश कुमार गौतम पुत्र मन्नी लाल इरम स्कूल के पास छन्निलाल चौराहे पर चाट का ठेला लगाता था। शुक्रवार रात वह चाट बिक्री कर रहा था। देर रात करीब 9.30 बजे उसके ठेले पर पर इलाके का दबंग रमेश कालिया नशे में धुत होकर पहुंचा। राजेश से किसी बात पर कहासुनी होने लगी। रमेश ने गाली-गलौज करते हुए तमंचे से राजेश पर फायर कर दिया। गोली राजेश के पेट में लगी। खून से लथपथ होकर वह सड़क पर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन राजेश को ट्रामा सेंटर लेकर गई, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। 



सीसीटीवी में पूरी घटना कैद
घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश जारी है।

Also Read

महाकुम्भ मेले के लिए 350 नई शटल बसें, मुख्य स्नान पर्वों पर निःशुल्क यात्रा

14 Dec 2024 02:11 PM

लखनऊ Lucknow News : महाकुम्भ मेले के लिए 350 नई शटल बसें, मुख्य स्नान पर्वों पर निःशुल्क यात्रा

प्रयागराज में जनवरी से मार्च तक चलने वाले महाकुंभ मेले के लिए 350 नई शटल बसें तैयार की गई हैं। जो मेला क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी। और पढ़ें