शिया समुदाय के लिए धार्मिक लिहाज से जोगीपुरा स्थित दरगाह ए आलिया काफी अहमियत रखती है। वहीं वंदे भारत ट्रेन को नजीबाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज बनाए जाने से शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने खुशी जाहिर करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा किया है।
नजीबाबाद स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज : शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बोले-जायरीनों को मिलेगी सहूलियत, रक्षा मंत्री का जताया आभार
Dec 12, 2024 18:52
Dec 12, 2024 18:52
लंबे समय से चल रही थी मांग
बिजनौर के रेलवे स्टेशन नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस रेल गाड़ी संख्या 22545/22546 (लखनऊ– देहरादून– लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस) नजीबाबाद स्टेशन पर शुरू करने पर अली जैदी कहा की विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नजफ ए हिंद, जोगीपुरा, बिजनौर के रेलवे स्टेशन नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस जायरीनों के लिए बड़ी राहत है। जिससे वहां जियारत के लिए जाने वाले जायरीनों और यात्रियों के लिए यात्रा को और भी आसान बना दिया गया है। अली जैदी ने कहा कि इस रेल कनेक्शन की मांग काफ़ी पहले से चली आ रही थी। वहीं राजनाथ सिंह के इस निर्णय से इस क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जायरीनों को एक नई राहत दी है। जैदी ने कहा कि विशेष रूप से नजीबाबाद स्थित दरगाह नजफ ए हिंद जोगीरामपूरा, जहां शबीह ए रौज़ा हजरत मौला अली, जनाबे फातिमा जहरा, हज़रत इमाम हुसैन, जनाबे सकीना, मौला अब्बास और सैयद दादा राजू की मजार स्थित हैं।
क्षेत्र के विकास की बढ़ी उम्मीद
इस सुविधा से जायरीनों का यात्रा अनुभव न केवल सहज हुआ है, इस क्षेत्र का विकास और भी तेज़ होगा। इसके द्वारा स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस नए रेल कनेक्शन ने न केवल यात्रा को सरल और सस्ता बनाया गया है, बल्कि पर्यटन और क्षेत्र के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Also Read
12 Dec 2024 09:09 PM
मस्जिद या धर्मस्थल को लेकर सर्वोच्च अदालत के अगले आदेश तक कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाएगा। सर्वोच्च अदालत के इस फैसले का मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने स्वागत किया है। और पढ़ें