यात्रीगण कृपया ध्यान दें! : लखनऊ मंडल में ट्रेन संचालन में बदलाव, कई विशेष ट्रेनें एवं वंदेभारत एक्सप्रेस रहेंगी निरस्त

लखनऊ मंडल में ट्रेन संचालन में बदलाव, कई विशेष ट्रेनें एवं वंदेभारत एक्सप्रेस रहेंगी निरस्त
UPT | Symbolic Image

Dec 17, 2024 11:01

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिसंबर और जनवरी महीने में कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। जबकि कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें अन्य रास्तों...

Dec 17, 2024 11:01

Lucknow News : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिसंबर और जनवरी महीने में कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। जबकि कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें अन्य रास्तों से संचालित किया जाएगा।

निरस्त होने वाली ट्रेनें
  • 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन : 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसंबर और 3, 5 एवं 7 जनवरी को पूरी तरह निरस्त रहेगी।
  • 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन : 3 एवं 5 जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • 04815 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी : 22 एवं 29 दिसंबर तथा 5 जनवरी को निरस्त रहेगी।
  • 04816 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी : 24 एवं 31 दिसंबर और 7 जनवरी को नहीं चलेगी।
  • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन : 20 एवं 27 दिसंबर तथा 3 जनवरी को निरस्त की गई है।
  • 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी : 23 एवं 30 दिसंबर और 6 जनवरी को निरस्त रहेगी।
वंदेभारत एक्सप्रेस का रूट बदला
22345 पटना-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस : 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन गोमतीनगर स्टेशन की जगह चारबाग स्टेशन पर पहुंचेगी और वापसी में भी चारबाग से ही रवाना होगी।

इन ट्रेनों का भी रूट बदला
  • 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस : 19 एवं 26 दिसंबर और 2 जनवरी को परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
  • 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस : 17, 24 एवं 31 दिसंबर और 7 जनवरी को बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते संचालित होगी।
  • 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस : 19 एवं 26 दिसंबर तथा 2 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
अन्य ट्रेनों का भी संचालन परिवर्तित
  • 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
  • 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस
  • 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस
  • 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
  • 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस
यात्रियों को दी गई सावधानियां
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले गाड़ियों की स्थिति और रूट परिवर्तन की जानकारी रेलवे के आधिकारिक पोर्टल या रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध हेल्पडेस्क से जरूर लें। विशेषकर दिसंबर और जनवरी में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Also Read

अजय राय बोले- कांग्रेस कार्यकताओं को भेजा जा रहा नोटिस, दिया जाएगा करारा जवाब

17 Dec 2024 02:08 PM

लखनऊ विधानभवन घेराव से डरी सरकार : अजय राय बोले- कांग्रेस कार्यकताओं को भेजा जा रहा नोटिस, दिया जाएगा करारा जवाब

राजधानी में कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानभवन का घेराव करने जा रही है। यह प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की कथित गलत नीतियों और जनविरोधी फैसलों के खिलाफ किया जाएगा। और पढ़ें