उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त हुए बीस कार्मिकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
Lucknow News : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त हुए 20 कार्मिकों को किया सम्मानित, स्मृति चिह्न किए भेंट
Dec 31, 2024 20:42
Dec 31, 2024 20:42
समाज के भले के लिए उपयोग करें अनुभव
मुख्य सचिव ने समारोह के दौरान कहा शासकीय सेवा से बेदाग सेवानिवृत्त होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह दर्शाता है कि आपने अपनी सेवाओं के दौरान निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन किया है। उन्होंने आगे कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के पास एक लंबा अनुभव होता है, जिसका उपयोग वे समाज, प्रदेश और देश के भले के लिए कर सकते हैं।
ये अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद अपने समय को व्यस्त रखने से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना संभव होता है। इस समारोह में सचिवालय प्रशासन के प्रमुख सचिव के. रवीन्द्र नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजन भी उपस्थित थे। सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों में एक विशेष सचिव, चार संयुक्त सचिव, एक अनुसचिव, छह अनुभाग अधिकारी, एक समीक्षा अधिकारी, एक सहायक समीक्षा अधिकारी, एक साइक्लोस्टाइल ऑपरेटर और पांच अनुसेवक शामिल थे।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें