योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन (1076) प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में, कई मामलों का निस्तारण कुछ ही घंटों में हो रहा है।
सीएम हेल्पलाइन का प्रभाव : बुजुर्ग की समस्या का त्वरित समाधान, रविवार को बैंक खोलकर दिए गए पैसे
Nov 04, 2024 16:08
Nov 04, 2024 16:08
- सोहनलाल कई दिनों से लगा रहे थे बैंक के चक्कर
- बुजुर्ग के लिए रविवार को खुला बैंक
- बैंक खोलकर सोहनलाल को दिए गए पैसे
कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे बुजुर्ग
सोहनलाल के बेटे मुकेश ने बताया कि उनकी मां का हाल ही में देहांत हो गया था और पिता को पैसे की जरूरत थी। जब सोहनलाल बैंक गए और ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश की, तो बैंक अधिकारियों ने कुछ कागजी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सभी प्रक्रिया पूरी की, फिर भी पैसे नहीं निकल सके। परेशान होकर सोहनलाल ने 26 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन पर अपनी समस्या बताई।
बुजुर्ग के लिए रविवार को खुला बैंक
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और बैंक अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप, रविवार को बैंक खोलकर सोहनलाल को पैसे दिए गए। इस तेजी से समाधान पर सोहनलाल और उनके परिवार ने योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन की सराहना की और मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
Also Read
22 Nov 2024 02:38 PM
बीकेटी थाना क्षेत्र के देवरी रुखारा गांव में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात लोगों ने दिव्यांग युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। और पढ़ें