उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों पर कई बार तीखे कटाक्ष किए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी तंज कसा। सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस की नेता संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर घूम रही हैं।
यूपी विधानसभा में सीएम का प्रियंका गांधी पर निशाना : फिलिस्तीन बैग को लेकर उठाए सवाल, बिना नाम लिए कसा तंज
Dec 18, 2024 01:19
Dec 18, 2024 01:19
- कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही
- हम यूपी के नौजवानों को इज़राइल भेज रहे
- विपक्ष को नकारात्मकता से बचने की सलाह
बिना नाम लिए कसा तंज
उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, "कल कांग्रेस की एक नेता संसद में फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं।" इसके अलावा, सीएम योगी ने विपक्षी सदस्यों को सरकार की योजनाओं और नीतियों को समझने का सुझाव देते हुए कहा कि यदि वे इन्हें समझकर अपने क्षेत्र में काम करेंगे तो प्रदेश के नौजवानों का भला होगा। उन्होंने कहा, "नहीं तो वही होगा जो कुंदरकी में हुआ है।"
विपक्ष को नकारात्मकता से बचने की सलाह
यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ नकारात्मकता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है और कुम्भ को वैश्विक मंच पर राज्य को प्रदर्शित करने का अवसर माना। सीएम योगी ने विपक्ष से अपील की कि वे सदन में मुद्दे तथ्यों के साथ रखें, नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को छोड़कर यदि विपक्ष सरकार की नीतियों को समझेगा, तो यह प्रदेश के युवाओं के लिए फायदेमंद होगा।
यूपी के नौजवानों की स्किल
सीएम ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश के 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं, जहां उन्हें निर्माण कार्य के लिए मुफ्त रहने-खाने की व्यवस्था और 1.5 लाख रुपये महीने की तनख्वाह मिल रही है। उन्होंने बताया कि इजराइल के राजदूत ने भी प्रदेश के युवाओं की स्किल्स की सराहना की और कहा कि वे और युवाओं को भी इजराइल भेजेंगे। सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे तथ्यहीन थे, जबकि सरकार की नीतियां स्पष्ट हैं। इसके परिणामस्वरूप 12 लाख से ज्यादा युवाओं को कुशल प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगले 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय फिर से भारत की प्रति व्यक्ति आय से अधिक होगी। प्रदेश की वर्तमान वृद्धि दर इसी दिशा में संकेत देती है।
नौजवानों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीयत और नीतियां पूरी तरह स्पष्ट हैं और वह प्रदेश के हर नौजवान के हित के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का स्किल डेवलपमेंट मिशन सफलतापूर्वक 12 लाख से अधिक युवाओं को जोड़ चुका है, जिनमें से 6 लाख से अधिक को रोजगार मिला है। सीएम ने कहा कि सरकार ग्लोबल मैपिंग के माध्यम से यूपी के युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं पर काम कर रही है और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी भी स्किल मिशन पर ध्यान दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी भी नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें