सीएम योगी ने नवनिर्वाचित विधायकों का किया अभिनंदन : बोले- जीत से भयभीत है विपक्ष, 2027 में इससे भी बड़ी होगी विजय

बोले- जीत से भयभीत है विपक्ष, 2027 में इससे भी बड़ी होगी विजय
UPT | सीएम योगी ने नवनिर्वाचित विधायकों का किया अभिनंदन।

Nov 29, 2024 15:35

सीएम योगी ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव विजयी विधायकों के सम्मान समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिनकी वजह से उपचुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई।

Nov 29, 2024 15:35

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव विजयी विधायकों के सम्मान समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की, जिनकी वजह से उपचुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई। सीएम योगी ने कहा टीम भावना और एकजुटता के साथ काम करने से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। सीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की प्रचंड जीत से विपक्षी अब केवल आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने आश्वस्त किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी इससे भी बड़ी जीत दर्ज करेगी।

चुनाव से पहले बनाई थी जीत की रणनीति
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने हरियाणा में हैट्रिक, महाराष्ट्र में भारी बहुमत और उत्तर प्रदेश में 9 में से 7 सीटों पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा, "हमने चुनाव से पहले ही सात सीटों पर जीतने की रणनीति बनाई थी, जिसे कार्यकर्ताओं ने सफलतापूर्वक लागू किया।" उन्होंने कुंदरकी और कटेहरी जैसी कठिन सीटों पर मिली जीत को पार्टी की रणनीति और कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम बताया। खासकर कुंदरकी में 1.45 लाख वोटों से मिली रिकॉर्ड जीत को उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया।



चुनौती को अवसर में बदलने की क्षमता 
मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और विचारधारा के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, बीजेपी हर चुनौती को अवसर में बदलने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की यह जीत विपक्ष के मन में भय पैदा करेगी, और उन्हें जनता से जुड़े कार्यों और योजनाओं का बेहतर प्रचार करना होगा ताकि सफलता और बड़ी हो।

जनता से बेहतर संवाद बेहद जरूरी
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधायकों से कहा अब आपके पास दो से ढाई साल का समय है, इस दौरान आपको जनता से बेहतर संवाद स्थापित करना होगा और संगठन के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने आगे कहा हमारी सफलता से प्रेरणा और असफलताओं से सीख लेकर हम आगे बढ़ सकते हैं। अगर हम इसी सामूहिक भावना से काम करते रहे तो 2027 में प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी।

अभिनंदन समारोह में थे कई नेता
इस अवसर पर बीजेपी और सहयोगी दल रालोद के विजयी विधायकों को बधाई दी गई। इनमें मीरापुर से मिथिलेश पाल (रालोद), कुंदरकी से भाजपा विधायक रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिष्मिता मौर्य शामिल थे। समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, संजय निषाद, अनिल कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

Also Read

कर्मचारी संगठनों का काला फीता बांधकर विरोध, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समर्थन में उतरा

10 Dec 2024 09:44 AM

लखनऊ UPPCL Privatisation : कर्मचारी संगठनों का काला फीता बांधकर विरोध, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समर्थन में उतरा

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी यूपीपीसीएल में निजीकरण के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। संगठन ने इसे आम जनता और सरकारी विभागों के लिए महंगा सौदा बताया है। परिषद का कहना है कि निजीकरण से बिजली की दरों में भारी वृद्धि होगी, जिससे यातायात और अन्य सार्वजनिक सेवाएं भी महं... और पढ़ें