लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धारा 370 और 35ए को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तीखा प्रहार किया। सीएम योगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 और 35ए को बहाल करने के प्रस्ताव ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति कांग्रेस की निष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सीएम योगी ने छठ घाट पर सूर्य को दिया अर्घ : बोले- कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर को बना दिया था आतंकवाद का गढ़
Nov 07, 2024 22:21
Nov 07, 2024 22:21
कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की नीतियां देश को बांटने वाली
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की नीतियां देश को बांटने की दिशा में हैं और ये दल फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की आग भड़काना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास और वहां के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति इन दलों की अनदेखी चिंताजनक है। योगी ने कहा कांग्रेस और उसके सहयोगियों की विघटनकारी मानसिकता को भारतीय नागरिक कभी स्वीकार नहीं करेंगे। यदि कांग्रेस इस प्रस्ताव का विरोध नहीं करती तो उसका वही हश्र होगा जो धारा 370 और 35ए का हुआ है।
अखंड भारत के पक्षधर हैं 140 करोड़ नागरिक
योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में देश की एकता पर जोर देते हुए कहा कि जब भारत जाति और धर्म के आधार पर बंटता है, तो बाहरी ताकतें इसका फायदा उठाती हैं। उन्होंने कहा, “जब हम 140 करोड़ लोग एक साथ खड़े होते हैं, तो कोई भी बाहरी शक्ति हमारी ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकती। हमें अपनी एकता का आभास करवाना जरूरी है।”
पीएम मोदी के नेतृत्व में समाप्त हुई धारा 370
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में 5 अगस्त 2019 का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 और 35ए को समाप्त कर घाटी में आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंकी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया, और इसके बाद वहां विकास की नई राहें खुल गईं। योगी ने बताया कि अब कश्मीर में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा, अस्पताल और उद्योग-धंधों का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षा की गारंटी दी और इसे फिर से विकास की राह पर लाने का काम किया।
कांग्रेस सरकार ने कश्मीर को बनाया आतंकवाद का गढ़
सीएम योगी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर की आपत्तियों के बावजूद कश्मीर में धारा 370 लागू करके घाटी को आतंकवाद का गढ़ बना दिया था। उन्होंने कहा कि उस समय कश्मीर में हिंसा और कश्मीरी पंडितों की हत्या आम बात हो गई थी। जो भी भारत के पक्ष में बोलता था, उसका सामूहिक नरसंहार किया जाता था। योगी ने कहा कांग्रेस ने इसे अस्थायी प्रावधान बताया था, लेकिन कोई इसे हटा नहीं पाया, केवल प्रधानमंत्री मोदी ने इसे हटाने का साहस दिखाया।
छठ पर्व की दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और भोजपुरी में बोलते हुए माताओं-बहनों को कठिन व्रत के लिए सम्मान प्रकट किया। उन्होंने छठ पर्व को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की विशेषता पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रही है, और ऐसे पर्व भारतीय संस्कृति की धरोहर को सशक्त करते हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Also Read
8 Nov 2024 12:39 AM
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को नई सौगात देते हुए प्रदेश में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुदान योजना की घोषणा की है। और पढ़ें