मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय अत्यंत सफल दौरे के उपरांत भारत लौट रहे हैं।
Lucknow News : सीएम योगी बोले-पीएम मोदी के अमेरिका दौरे ने वैश्विक मंच पर भारत की छवि को और भी सशक्त, सकारात्मक और परिवर्तनकारी बनाया
Sep 25, 2024 00:14
Sep 25, 2024 00:14
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन दिवसीय सफल संयुक्त राज्य अमेरिका दौरे के लिए दी बधाई
- सीएम ने की दौरे पर पीएम मोदी की कूटनीतिक पहलों की सराहना, कहा- वैश्विक पटल पर 'ब्रांड भारत' को और विश्वसनीय बनाने वाला सिद्ध हुआ दौरा
ब्रांड भारत को मिली मजबूती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय अत्यंत सफल दौरे के उपरांत भारत लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह अमेरिका दौरा न केवल वैदेशिक नीति की दृष्टि से अत्यंत सफल रहा है, बल्कि वैश्विक पटल पर 'ब्रांड भारत' को और विश्वसनीय बनाने वाला सिद्ध हुआ है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा वैश्विक पटल पर Brand Bharat को और विश्वसनीय बनाने वाला सिद्ध हुआ है... pic.twitter.com/cpHz71Wjoz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 24, 2024
भारतीय ऋषि परंपरा का किया निर्वहन
सीएम योगी ने आगे कहा कि क्वाड लीडर्स समिट में आयोजित 'कैंसर मूनशॉट' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए 7.5 मिलियन डॉलर की सहायता और 40 मिलियन वैक्सीन खुराक देने की प्रतिबद्धता जताई। पीएम मोदी का यह कदम भारतीय ऋषि परंपरा 'सर्वे संतु निरामया:' के भाव को ही प्रदर्शित करता है। इस दौरान सिलिकॉन डिप्लोमेसी का भी अद्भुत उदाहरण देखने को मिला है। एक ऐतिहासिक सहयोग के तहत, अमेरिकी सेना और भारत ने मिलकर "शक्ति" सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र शुरू किया है। क्वाड समूह के भीतर अपनी तरह की यह पहली साझेदारी भी है।
सांस्कृतिक नवजागरण का साक्षी बन रहा भारत
सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की भांति इस अमेरिकी यात्रा में भी प्रधानमंत्री के प्रयासों से दुर्लभ भारतीय कलाकृतियां वापस आई हैं। इनमें एक मूर्ति चार हजार साल पुरानी है। अब तक अमेरिका से 578 कलाकृतियां भारत लाई जा चुकी हैं। निःसंदेह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज अमृतकाल में पूरा भारत सांस्कृतिक नवजागरण का साक्षी बन रहा है।
एमएसएमई सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
सीएम योगी ने अमेरिका दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को बढ़ाने के लिए हुए विशेष समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का द्योतक है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के एमएसएमई सेक्टर को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा।
राष्ट्र विरोधी कृत्य कर रहा विपक्ष
उन्होंने विपक्ष पर करारा कटाक्ष करते हुए कहा कि वास्तव में कोरोनाकाल के बाद एक नया जियो पॉलिटिकल इक्वेशन तेजी से आगे बढ़ा है। बहुध्रुवीय हो चुकी विश्व राजनीति में भारत के बिना कोई भी वैश्विक समूह अधूरा माना जा रहा है। एक तरफ प्रधानमंत्री एक बार पुनः भारत को विश्वगुरु बनने की लक्ष्य की दिशा में कार्य कर रहे हैं, दूसरी ओर विपक्ष के नेता हैं जो राष्ट्र विरोधी ताकतों की कठपुतली बनकर देश की छवि धूमिल कर रहे हैं। विपक्ष के नेता भारत की मूल विचारधारा का विरोध करते-करते अब राष्ट्र विरोधी हो गए हैं।
पीएम मोदी ग्लोबल लीडर भारत के शिल्पी
सीएम योगी ने पीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज युद्धग्रस्त राष्ट्रों के नेतृत्व भी यदि किसी समाधानकारी हस्तक्षेप पर भरोसा करते हैं तो वह प्रधानमंत्री मोदी जी हैं। बीते एक दशक में विश्व पटल पर उभरे इस ग्लोबल लीडर भारत के शिल्पी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। एक बार फिर, ब्रांड भारत को विश्वसनीय पहचान दिलाने के लिए, वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरववर्धित करने के लिए, भारत का श्रीवर्धन करने के लिए, प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी बधाई
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्कृष्ट कूटनीति ने वैश्विक पटल पर भारत की छवि को सशक्त, सकारात्मक, परिवर्तनकारी, विकासोन्मुखी और कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में मजबूत किया है। आपके यशस्वी नेतृत्व में भारत की सनातन संस्कृति का संदेश 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' पूरे विश्व में गूंज रहा है। क्वॉड समिट "मोदी एंड यूएस" मेगा कम्यूनिटी इवेंट में आपके लोक-कल्याणकारी, निर्माणकारी विजन ने 'नए भारत' को दुनिया में वैश्विक चुनौतियों के सापेक्ष समाधान के रूप में स्थापित किया है। भारत-अमेरिका मैत्री को नए आयाम देने और वैश्विक क्षितिज पर देश को नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को अपने तीन दिवसीय संयुक्त राज्य अमेरिका के ऐतिहासिक दौरे की सफलता पर हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 24, 2024
आपकी उत्कृष्ट कूटनीति ने वैश्विक पटल पर भारत की छवि को सशक्त, सकारात्मक, परिवर्तनकारी, विकासोन्मुखी और कुशल… https://t.co/ElCXvqZlJk
Also Read
23 Nov 2024 09:15 AM
मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं के प्रभाव से दिन में धूप खिलने लगी है, जिससे थोड़ी तपिश महसूस हो रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। 26 नवंबर से यह 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। और पढ़ें