मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित 'शौर्य सम्मान-2025' कार्यक्रम में शहीदों और सुरक्षा बलों के योगदान को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि शहीदों का बलिदान समाज की ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है।
UP News : सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक
Jan 06, 2025 13:36
Jan 06, 2025 13:36
प्रधानमंत्री के 'पंच प्रण' का जिक्र
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान दिए गए संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 'पंच प्रण'—गुलामी की मानसिकता को समाप्त करना, महापुरुषों के योगदान पर गर्व करना, और सुरक्षा बलों का सम्मान करना हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
माइनस तापमान में भी सीमाओं पर डटे जवान
सीएम योगी ने सुरक्षा बलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे कठिनतम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा, चाहे माइनस 20 डिग्री तापमान हो, तेज गर्मी हो या भारी बरसात, हमारे जवान हर परिस्थिति में सीमाओं पर डटे रहते हैं। यह उनकी सेवा और बलिदान का ही परिणाम है कि देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं।
बदला उत्तर प्रदेश का चेहरा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 2017 के पहले और अब के उत्तर प्रदेश की स्थिति की तुलना की। उन्होंने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों और अराजकता के लिए जाना जाता था। यहां के युवा रोजगार और भविष्य को लेकर चिंतित रहते थे। आज प्रदेश दंगामुक्त है और निवेश के लिए देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। सीएम ने बताया कि जहां 2017 से पहले 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश आना मुश्किल था, वहीं अब प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे लगभग सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।
महाकुंभ आस्था और विकास का संगम
प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और आधुनिकीकरण का अनोखा संगम होगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ की तैयारी के तहत प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक विकास कार्य किए गए हैं। सीएम ने कहा प्रदेश में दो सौ से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण, नए फ्लाईओवर का निर्माण, रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार और एयरपोर्ट का विस्तार किया गया है। 1.5 लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं और स्वच्छता के लिए जीरो लिक्विड डिस्चार्ज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ के दौरान पहली बार श्रद्धालु अक्षयवट, सरस्वती देवी मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर और पातालपुरी कॉरिडोर जैसे ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थलों का अनुभव कर सकेंगे।
शहीदों के परिवारों के लिए योजनाएं
सीएम योगी ने कहा कि 2017 में सरकार बनने के बाद एक नीति बनाई गई, जिसके तहत किसी भी जवान (सेना, अर्धसेना, पुलिस बल) के शहीद होने पर उनके परिवार की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 1.5 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरा गया है। सीएम ने कहा 2017 से पहले अपराधी पुलिस को दौड़ाते थे, लेकिन अब पुलिस अपराधियों को पकड़कर सही जगह पहुंचा रही है। यह नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का बदला हुआ स्वरूप है ।
निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में प्रगति
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे अधिक निवेश आकर्षित करने वाला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा, इस साल के अंत तक गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद देश का 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे नेटवर्क उत्तर प्रदेश में होगा।
महाकुंभ 2025 में शामिल होने का आमंत्रण
इस कार्यक्रम में आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सीईओ ऐश्वर्या पंडित, कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सीएम योगी ने अंत में सभी लोगों को महाकुंभ 2025 में शामिल होने का आमंत्रण दिया और इसे भारतीय संस्कृति का वैश्विक मंच बताया।
Also Read
7 Jan 2025 11:09 PM
सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें