दिवाली पर सजा लखनऊ का पटाखा बाजार : 70 जगहों पर लगाई गईं 1417 दुकानें, यहां से करें खरीदारी

70 जगहों पर लगाई गईं 1417 दुकानें, यहां से करें खरीदारी
UPT | गोमतीनगर में पटाखों की खरीदारी करते ग्राहक

Oct 30, 2024 13:46

इस बार पटाखों की दुकानों के लिए शहर के प्रमुख स्थानों को चुना गया है। केंद्रीय विद्यालय, अलीगंज, सेक्टर-ओ अमराई पार्क से लेकर इंदिरानगर और जानकीपुरम तक, हर जगह पटाखों की खरीदारी की व्यवस्था की गई है।

Oct 30, 2024 13:46

Lucknow News : दिवाली के त्योहार के मद्देनजर लखनऊ में पटाखों की दुकानें सज चुकी हैं। प्रशासन ने 70 चयनित स्थानों पर 1417 दुकानों की अनुमति दी गई है, जहां से लोग पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं। इन स्थानों पर सुरक्षित तरीके से अस्थायी दुकानों को लगाए जाने को कहा गया है, जिससे जनता सुरक्षित तरीके से दिवाली की खुशियां मना सके। वहीं आग लगने की संभावित घटना को लेकर पानी, बालू व अन्य इंतजाम भी करने को कहा गया है।

शहर के प्रमुख स्थानों पर पटाखों की दुकानें
इस बार पटाखों की दुकानों के लिए शहर के प्रमुख स्थानों को चुना गया है। केंद्रीय विद्यालय, अलीगंज, सेक्टर-ओ अमराई पार्क से लेकर इंदिरानगर और जानकीपुरम तक, हर जगह पटाखों की खरीदारी की व्यवस्था की गई है। लोग अपने नजदीकी बाजार से पटाखे खरीद सकते हैं। इन स्थानों पर पटाखों की दुकानें सजी हुई हैं, जहां अलग-अलग तरह के पटाखे उपलब्ध हैं।



सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पटाखा बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने हर स्थान पर पुलिस तैनात की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही, दुकानदारों को सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। हर बाजार में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात की गई हैं।

पर्यावरण-संवेदनशील पटाखों की मांग
इस दिवाली पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लोग इको-फ्रेंडली पटाखों की ओर रुझान दिखा रहे हैं। शहर के विभिन्न बाजारों में इको-फ्रेंडली और कम ध्वनि वाले पटाखों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। इन पटाखों से न केवल कम धुआं निकलता है बल्कि वे पर्यावरण को नुकसान भी कम पहुंचाते हैं।

प्रमुख पटाखा बाजार
लखनऊ में कई बड़े स्थानों पर पटाखों की दुकानें लगाई गई हैं। इनमें अमराई गांव के नहर किनारे इंदिरानगर, अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास, महानगर में राजकीय इंटर कॉलेज, और पॉलिटेक्निक ग्राउंड जैसे स्थानों पर लोग पटाखों की खरीदारी कर सकते हैं। यहां विभिन्न प्रकार के पटाखों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि हर वर्ग के लोगों की पसंद पूरी हो सके। इसके अलावा रामाधीन सिंह लॉन, हसनगंज में पुराना गोमती मोटर गैराज और चौक में खुन खुन जी मार्ग पर स्थित आरएम लॉन, हुसैनगंज के रामलीला मैदान और बाबूगंज के रामाधीन सिंह लॉन में भी पटाखों की दुकानें लगाई गई हैं।

दीपावली पर विशेष दिशा-निर्देश
प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं और ग्राहकों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि बाजार में भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके। प्रत्येक बाजार में विशेष मार्गदर्शन और पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की गई है कि वे पटाखों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें और बच्चों को अकेले पटाखे जलाने से बचाएं।

पटाखों की दुकानों की प्रमुख जगह
  • रामाधीन सिंह लॉन, बाबूगंज, हसनगंज 
  • पुराना गोमती मोटर गैराज, थाना हसनगंज 
  • शीतला मंदिर के बगल में बाजारखाला 
  • आरएम लॉन खुन खुन जी मार्ग, चौक 
  • गुलजारशाह बाबा की मजार के पास, बाजारखाला 
  • रस्तोगी इंटर कॉलेज ऐशबाग 
  • बेहटा बाजार कुर्सी रोड गुडंबा 
  • मिनी स्टेडियम विकासनगर 
  • पॉलिटेक्निक ग्राउंड, अयोध्या रोड 
  • जानकीपुरम में सेंट मैरी हॉस्पिटल के पीछे 
  • अमराई गांव के बगल में नहर किनारे इंदिरानगर 
  • मरी माता मंदिर के पास खाली मैदान में अर्जुनगंज 
  • डीएवी कॉलेज मैदान थाना नाका 
  • हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज मैदान थाना कैंट 
  • रामलीला मैदान, पुराना किला, हुसैनगंज
  • प्रधान का खेत इब्राहिमपुर कैंट 
  • तोपखाना बाजार मैदान, थाना कैंट 
  • जॉगर्स पार्क के सामने आम्रपाली योजना 
  • झूलेलाल पार्क एक नं. मैदान, हसनगंज 
  • शकुंतला डिग्री कॉलेज के सामने
  • राजकीय इंटर कॉलेज, महानगर 
  • एच पार्क महानगर 
  • केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर- ओ अमराई पार्क, अलीगंज 

Also Read

पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

15 Nov 2024 01:23 AM

रायबरेली रायबरेली में सिपाही की हैरान करने वाली हरकत : पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें