यूपी पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, 'डू यो नो' दिलजीत दोसांझ जी, आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल '5 तारा' जैसा हो गया? लखनऊ में आपका शो 'बॉर्न टू शाइन' पल था, और अब पूरा शहर आपका 'लवर' बन गया है। हमेशा ऐसे ही आते रहिए, 'प्रॉपर पटोला' वाइब्स के साथ।
दिलजीत दोसांझ यूपी के हुए फैन : जवाब मिला- आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल '5 Taara' जैसा हो गया
Nov 23, 2024 18:32
Nov 23, 2024 18:32
यूपी पुलिस ने दिलजीत के गानों को लेकर ऐसे की तारीफ
यूपी पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, 'डू यो नो' दिलजीत दोसांझ जी, आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल '5 तारा' जैसा हो गया? लखनऊ में आपका शो 'बॉर्न टू शाइन' पल था, और अब पूरा शहर आपका 'लवर' बन गया है। हमेशा ऐसे ही आते रहिए, 'प्रॉपर पटोला' वाइब्स के साथ।
भेंट में मिला मोर पंख, दिलजीत बोले- हमेशा रहेगी याद
दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को इकाना स्टेडियम के लाइव कंसर्ट के वीडियो भी शेयर किए। इसमें उन्होंने कहा कि धन्यवाद लखनऊ, यह बहुत खास था। इसके साथ ही उन्होंने अपने अगले कंसर्ट पुणे की जानकारी दी। इस वीडियो में लखनऊ में कंसर्ट के दौरान एक युवती उन्हें मोर पंख तोहफे में देते हुए बेहद खुश नजर आ रही है। दिलजीत भी प्यार से अपनी इस प्रशंसक को गले लगाते हैं और उसका शुक्रिया अदा करते हैं। वह बोलते हैं कि श्रीकृष्ण की भेंट मुझे हमेशा याद रहेगी। मैं अपने साथ अपने बैग में एक मोर पंख हमेशा रखता हूं।
— sanjay singh (@sanjay_media) November 23, 2024
लखनऊ कंसर्ट के वीडियो किए शेयर
इस वीडियो में कंसर्ट के दौरान प्रशंसकों में दिलजीत के प्रति दीवानगी के भी दृश्य हैं। साथ ही बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है, 'जाने वालो जरा मुड़ के देखो मुझे एक इन्सान हूं मैं तुम्हारी तरह।' इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने लखनऊ में पुलिस व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बहुत बहुत शुक्रिया, सबसे अच्छा अरेंजमेंट यूपी में मिला। मैं फैन हो गया। वैरी रिस्पेक्टफुल होस्ट।
लखनऊ पुलिस की दिखी चुस्त दुरस्त
दिलजीत ने अपनी ये पोस्ट ज्वांइट सीपी लखनऊ के आधिकारिक एक्स हैंडल की पोस्ट को लेकर की गई, जिसमें कुछ फोटो को साझा किया गया है। साथ ही लिखा कि ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर ने थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाटी 2024 प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत इकाना स्टेडियम में डीसीपी साउथ- ट्रैफिक के साथ ड्यूटी पर लगे राजपत्रित, अराजपत्रित अधिकारी, कर्मचारियों को ब्रीफ कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कंसर्ट में लखनऊ के 'भौकाल' और खूबसूरत इमारतों का किया जिक्र
दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम में लखनऊ के आम लोगों के बीच बोलचाल में अक्सर बोले जाने वाले 'भौकाल' शब्द का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भौकाल मचा देंगे, भौकाल....आ जाओ। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुस्कुराइए पंजाबी यूपी आ गए हैं....बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खाना नंबर वन, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं, इतना अच्छा स्ट्रक्चर बना हुआ है।
Also Read
23 Nov 2024 09:08 PM
कटेहरी और कुंदरकी विधानसभा उपचुनावों में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दशकों बाद कटेहरी में कमल खिला और कुंदरकी में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। कुंदरकी सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मो. रिजवान को 1,44,791 वोटों के भारी अ... और पढ़ें